BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों पर वोटिंग जारी है। सुबह 9 बजे तक प्रदेश में 11.13 फीसदी मतदान हुआ था। अब चुनाव आयोग ने 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी किया है। अब तक 28.18 फीसदी मतदान हुआ है। हम आपको बता रहे हैं कि किस विधानसभा सीट पर अब तक कितने प्रतिशत मतदान हुआ।
यहां इतनी वोटिंग
मप्र में 11 बजे तक 28.25% वोटिंग हुई। सबसे ज्यादा मतदान आगर मालवा में 32.39%, भोपाल में 19.3%, छिंदवाड़ा में 30.49%, गुना में 28.75%, ग्वालियर में 22.44%, इंदौर में 21.83%, जबलपुर में 25.94%, मुरैना में 26.87%, नरसिंहपुर में 29.64%, उज्जैन में 29.14% मतदान हुआ है।
भोपाल जिले की 7 सीटेंः 19.30 प्रतिशत वोटिंग
बेरसियाः 18.62 प्रतिशत
भोपाल उत्तरः 18.75 प्रतिशत
नरेलाः 16.69 प्रतिशत
दक्षिण-पश्चिमः 17.28 प्रतिशत
मध्यः 15.40 प्रतिशत
गोविंदपुराः 22.10 प्रतिशत
हुजूरः 23.50 प्रतिशत
रायसेन जिले की 4 सीटेंः 32. 56 प्रतिशत वोटिंग
भोजपुरः 13. 57 प्रतिशत
सांचीः 31.77 प्रतिशत
उदयपुराः 28.23 प्रतिशत
सिलवानीः 36 प्रतिशत
विदिशा जिले की 5 सीटेंः 30.08 फीसीद वोटिंग
बासौदाः 31.27 प्रतिशत
कुरवईः 28.38 प्रतिशत
विदिशाः 28.72 प्रतिशत
शमशाबादः 32.82 प्रतिशत
सिरोंजः 29.64 प्रतिशत
राजगढ़ जिले की 5 सीटेंः 32.82 प्रतिशत वोटिंग
ब्यावराः 33.35 प्रतिशत
खिलचीपुरः 34.0 प्रतिशत
नरसिंहगढ़ः 28.5 प्रतिशत
राजगढ़ः 33.59 प्रतिशत
सारंगपुरः 35.03 प्रतिशत
सीहोर जिले की 4 सीटेंः 31.99 प्रतिशत वोटिंग
आष्टाः 33.05 प्रतिशत
इछावरः 31.08 प्रतिशत
बुधनीः 33.39 प्रतिशत
सीहोरः 31.99 प्रतिशत
ब्यावराः 33.35 प्रतिशत
खिलचीपुरः 34.0 प्रतिशत
नरसिंहगढ़ः 28.5 प्रतिशत
राजगढ़ः 33.59 प्रतिशत
सारंगपुरः 35.03 प्रतिशत