BHOPAL. मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों लगातार प्रचार में जोर-शोर से लगी हुई हैं। चुनावों को लेकर दोनों ही प्रमुख दलों कांग्रेस और बीजेपी ने जोरशोर से तैयारी शुरु कर दी है। बीजेपी अपने 79 प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर चुकी है। इसमें पहली दो सूची में 39-39 और आखिरी सूची में एक प्रत्याशी का नाम था। हालांकि दूसरी लिस्ट में कई चौंकाने वाले नाम है। बीजेपी की सूची जारी होने के बाद कई जिलों में बगावत के सुर उठ रहे हैं। वहीं बीजेपी पूरी तरह से अपने प्रत्याशियों को लेकर कॉन्फिडेंट नजर नहीं आ रही है। ऐसा माना जा रहा है कि पार्टी में घोषित चेहरे बदले भी जा सकते हैं।
बदले भी जा सकते हैं घोषित चेहरे
बीजेपी ने अपने 79 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। पार्टी अब इनको लेकर आमजन से पूछताछ कर जमीनी हकीकत जांच रही है। ताकि गड़बड़ होने पर एन वक्त पर भी चेहरा बदला जा सके। पार्टी इन प्रत्याशियों का फीडबैक ले रही है। पार्टी ये जानने की कोशिश कर रही है कि प्रत्याशी का नाम सामने आने के बाद उस विधानसभा में माहौल क्या बन रहा है? जनता और कार्यकर्ता दोनों क्या कह रहे हैं।
फीडबैक लेने बीजेपी टटोल रही जनता का मन
बता दें, कई उम्मीदवारों की निगेटिव रिपोर्ट पार्टी को मिल रही है। लोग कुछ प्रत्याशियों को बाहर का बता रहे है, जबकि कुछ के व्यवहार को खराब बता रहे है। इसके अलावा कई सीटों पर प्रत्याशियों के नाम सामने आते ही लोगों की खुलकर नाराजगी सामने आई है। कई नाखुश कार्यकर्ता त्यागपत्र भी दे चुके हैं। ऐसे में पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।