एमपी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह का एशियन गेम्स में जलावा, भारतीय शूटर्स ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड, चीन का रिकॉर्ड तोड़ा

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 एमपी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह का एशियन गेम्स में जलावा, भारतीय शूटर्स ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड, चीन का रिकॉर्ड तोड़ा

स्पोर्ट्स डेस्क. चीन के होंगझोउ में एशियन गेम्स 2023 का आयोजन हो रहा है। इसके दूसरे दिन सोमवार, 25 सितंबर को भारत की अच्छी शुरुआत रही। टीम इंडिया को निशानेबाजों ने इस बार का पहला गोल्ड मेडल दिलाया। ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, रुद्रंकेश पाटिल और दिव्यांश सिंह की तिकड़ी ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया। ऐश्वर्य प्रताप मध्यप्रदेश के हैं और उन्होंने आज गेम्स में जलवा बिखेर दिया है। गेम्स में भारत ने अब तक 7 मेडल जीते हैं। उसे पहले दिन कुल 5 मेडल मिले थे। भारत ने दूसरे दिन गोल्ड के बाद ब्रॉन्ज मेडल भी जीता।

ऐश्वर्य, दिव्यांश और रुद्रंकेश की तिकड़ी ने गोल्ड जीता

भारत के लिए मेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में तीन निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। इसमें दिव्यांश, ऐश्वर्य प्रताप और रुद्रंकेश ने शुरुआत से ही अच्छा प्रदर्शन किया। इन तीनों ने तीसरी और चौथी सीरीज में लीड को बनाए रखा। चौथी सीरीज में दिव्यांश 104.7, रुद्रंकेश 105.5 और तोमर 105.7 के चौथी सीरीज में लीड के साथ आगे रहे। उन्होंने पांचवीं और छठी सीरीज में भी इसे बनाए रखा।

भारतीय शूटर्स ने तोड़ा चीन का रिकॉर्ड

भारत ने मेंस 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया। भारत ने 1893.7 पॉइंट्स के साथ चीन को पीछे छोड़ दिया। चीन के 1893.3 पॉइंट्स थे। अगर मौजूदा स्टैंडिंग को देखें तो भारत 1893.7 पॉइंट्स के साथ टॉप पर है। कोरिया दूसरे नंबर पर है। उसके पास 1890.1 पॉइंट्स हैं। चीन तीसरे नंबर पर है। उसके पास 1888.2 पॉइंट्स हैं।

भारत ने अब तक जीते 7 मेडल

 भारत ने एशियन गेम्स के दूसरे दिन तक कुल 7 मेडल जीते हैं। निशानेबाजी के साथ-साथ रोइंग में भी मेडल मिला है। मेहुल घोष, आशी चौकसे और रमिता जिंदल ने 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था। रोइंग में अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह ने सिल्वर जीता था। इसी खेल के मेंस कॉक्सलेस डबल्स इवेंट में बाबू लाल और लेख राम ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। रमिता जिंदल ने विमेंस 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग में ब्रॉन्ज जीता था।


Sports News स्पोर्ट्स न्यूज़ Asian Games News एशियन गेम्स समाचार Asian Games 2023 in Hangzhou MP's Aishwarya Pratap won gold Indian shooters won gold होंगझोउ में एशियन गेम्स 2023 एमपी के ऐश्वर्य प्रताप ने जीता गोल्ड भारतीय शूटर्स ने जीता गोल्ड