एमपी के ऐश्वर्य ने फिर गोल्ड पर लगाया निशाना, अब तक जीते 4 मेडल; एशियाड में छठे दिन भारत की खाते में आए 2 गोल्ड समेत 7 पदक

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
 एमपी के ऐश्वर्य ने फिर गोल्ड पर लगाया निशाना, अब तक जीते 4 मेडल; एशियाड में छठे दिन भारत की खाते में आए 2 गोल्ड समेत 7 पदक

स्पोर्ट्स डेस्क. 19वें एशियन गेम्स में भारत का छठवां दिन मेडल के लिहाज से शानदार रहा। शुक्रवार, 29 सितंबर को भारत ने अब तक 7 मेडल जीत लिए हैं। इसमें भी मध्यप्रदेश के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर के एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल की अहम भूमिका रही है। शूटर्स ने आज दो गोल्ड और तीन सिल्वर यानी पांच मेडल जीते। वहीं टेनिस मेंस डबल्स में सिल्वर और स्क्वॉश में भारतीय विमेंस टीम के खाते में ब्रॉन्ज मेडल आया है। 

 इसके साथ ही भारत 32 मेडल लेकर टैली में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। इनमें 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज शामिल हैं। चीन 173 मेडल्स के साथ पहले, साउथ कोरिया 88 के साथ दूसरे और जापान 82 के साथ तीसरे स्थान पर है।

shuter boyes.jpgस्पनिल, ऐश्वर्य और अखिल ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में


                                                          एशियन गेम्स: मेडल टैली

33334455666.jpg


शूटिंग: 10 मीटर एयर पिस्टल में 3 और 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन में दो मेडल मिला

shutting.jpgदिव्या ईशा और पलक ने 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर मेडल के साथ।

10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम इवेंट में भारत को छठे दिन का पहला मेडल दिलाया। ईशा सिंह, पलक और दिव्या ने 1731 स्कोर कर सिल्वर जीता। इस इवेंट में चीन की टीम टॉप पर रही। चीनी टीम ने 1736 स्कोर कर गोल्ड जीता। वहीं चीनी ताइपे की टीम ने 1723 स्कोर कर ब्रॉन्ज मेडल जीता।

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन मेंस टीम इवेंट में जीता गोल्ड

इसके बाद 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में मेंस टीम ने भारत को 7वां गोल्ड दिलाया। ऐश्वर्य प्रताप सिंह, अखिल शिरोन और स्वप्निल सुरेश ने 1769 स्कोर कर गोल्ड जीता। यह शूटिंग में भारत का पांचवां गोल्ड है। इस इवेंट में चीन की टीम ने 1763 स्कोर कर सिल्वर और साउथ कोरिया ने 1748 स्कोर कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

10 मीटर एयर पिस्टल में भारत ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता

10 मीटर एयर पिस्टल इंडिविजुअल में भारतीय महिला शूटरों ने दो मेडल जीते। पलक ने 242.1 स्कोर कर गोल्ड मेडल जीता, जबकि ईशा सिंह ने 239.7 स्कोर कर सिल्वर मेडल जीता। इस इवेंट में पाकिस्तान की किश्माला तलत ने 218.2 स्कोर कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में ऐश्वर्य ने सिल्वर मेडल जीता

50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन इंडिविजुअल मेंस में ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने 459.7 स्कोर कर सिल्वर मेडल जीता। इस इवेंट में चीन ने गोल्ड और ब्रॉन्ज मेडल जीता।

टेनिस : मेंस डब्ल्स में सिल्वर

टेनिस में आज भारत को मेंस डब्ल्स में सिल्वर मेडल मिला। भारत जोड़ी साकेत माइनेनी और रामकुमार रामनाथन को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। दोनों को रजत पदक से संतोष करना पड़ा। चीनी ताइपे के जेसन और यू-हसिउ ने साकेत और रामकुमार को 6-4, 6-4 से हराया। इसके अलावा, मिक्स्ड डबल्स कैटेगरी में रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की जोड़ी फाइनल में पहुंच गई है।

स्क्वॉश में भारतीय विमेंस टीम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता

भारतीय विमेंस टीम को हॉन्ग कॉन्ग से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही भारतीय विमेंस टीम को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। जबकि मेंस टीम मलेशिया का सामना करेगी।

अद्वैत पागे फाइनल में

 अद्वैत पागे ने स्विमिंग मेंस 200 मीटर बैकस्ट्रोक में फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिए है। उन्होंने 2:03.01 मिनट में क्वालिफाई किया। साउथ कोरिया और हॉन्ग कॉन्ग के साथ फाइनल्स में भिड़ेंगे। इसी के साथ स्विमिंग मेंस 200 मीटर बटरफ्लाई में फाइनल के लिए साजन प्रकाश ने भी क्वालिफाई किया है। यहां बता दें अद्वैत पागे एमपी इंदौर के रहने वाले हैं।

20 किमी वॉक में भारतीय पुरुष और महिला एथलीट मेडल से चूके

एथलेटिक्स के 20 किमी वॉक में भारतीय पुरुष और महिला एथलीट मेडल से चूक गए। प्रियंका गोस्वामी एक घंटे, 43 मिनट और सात सेकंड के समय के साथ पांचवें स्थान रहीं। वहीं विकास सिंह भी 1:27.33 के समय के साथ पांचवें स्थान पर रहे। जबकि संदीप कुमार को अयोग्य घोषित कर दिया गया।

बैडमिंटन में थाईलैंड से 3-0 से हारे

थाईलैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम मेडल की होड़ से बाहर हो गई है। भारत को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा है।

एशियन गेम्स न्यूज 19वें एशियन गेम्स एमपी के ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने फिर जीता गोल्ड 19th Asian Games भारत ने जीते 8 गोल्ड समेत 32 मेडल Asian Games News MP's Aishwarya Pratap Singh again won gold स्पोर्ट्स समाचार India won 32 medals including 8 gold Sports News
Advertisment