BHOPAL. मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों के नाम पर मंथन के लिए दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की दो राउंड में बैठक हुई। दो राउंड में बैठक होने के बाद भी प्रदेश में कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट के नाम फाइनल नहीं हो सके अब आज सुबह (19 अक्टूबर) गुरुवार फिर से केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। कहा जा रहा है कि इस बैठक में नाम फाइनल हो जाएंगे। आज दोपहर तक कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आ सकती है।
आज आ सकती है कांग्रेस की दूसरी लिस्ट
कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन यानी 15 अक्टूबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए अपने 144 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। कांग्रेस की यह पहली लिस्ट थी। खबरें है कि कांग्रेस बाकी बची हुई 86 सीटों के नामों की आज घोषणा कर सकता है। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है। इससे पहले बीजेपी ने अब तक राज्य की कुल 230 में से 136 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है।
जानिए दिग्गी के टारगेट वाली सीटें....
ग्वालियर, गुना, बीना, सागर, रामपुर बघेलान, रीवा, देवसर, धौहनी, जबलपुर कैंट, पनागर,खुरई, रहली, होशंगाबाद, पिपरिया, जय सिंहनगर मुड़वारा,सांची, कुरवाई, गोविंदपुरा, सारंगपुर, शुजालपुर देवास, खातेगांव, बागली, हरसूद, खंडवा, बुरहानपुर, बदनावर, सिरमौर, देवतालाब, इंदौर -5, नीमच जावद, उज्जैन दक्षिण, रतलाम ग्रामीण।
70 फीसदी सीटों पर नाम तय!
मध्य प्रदेश में विधानसभी की 230 सीटें हैं। 70 फीसदी सीटों पर कांग्रेस नाम तय कर चुकी है। बता दें, मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान है और 3 दिसंबर को मतगणना होगी। 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की थी, सिंधिया गुट के बीजेपी में शामिल होने से एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनी थी।