BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार 17 नवंबर को वोटिंग जारी है। प्रदेश की 230 सीटों पर दोपहर 1 बजे तक 45.4 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है, लेकिन कई प्रत्याशी खुद को ही वोट नहीं दे पाए हैं। इसकी वजह यह है कि वे किसी और विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं और चुनाव अन्य विधानसभा क्षेत्र से लड़ रहे हैं। जानते हैं ये कौन प्रत्याशी हैं जो खुद को वोट नहीं दे पाए।
कमलनाथः
पीसीसी चीफ कमलनाथ छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार है, लेकिन वह सौंसर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम शिकारपुर निवासी है, इसीलिए उनका वोट स्वयं को नहीं बल्कि सौंसर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी को जाता है।
कैलाश विजयवर्गीयः
इंदौर विधानसभा-1 के बीजे पी प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय का निवास विधासभा-2 में है। इसलिए वे खुद को वोट नहीं दे पाए।
लखन घनघोरियाः
जबलपुर पूर्व विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया का निवास उत्तर विधानसभा में है। इसलिए वे खुद को ही वोट नहीं दे पाए।
अजय विश्नोईः
बीजेपी के पाटन प्रत्याशी अजय विश्नोई का निवास पश्चिम विधानसभा के अंतर्गत नया गावं में है। इसलिए वे खुद को ही वोट नहीं दे पाए।
राकेश सिंहः
जबलपुर पश्चिम से बीजेपी प्रत्याशी राकेश सिंह का निवास केंट विधानसभा के अंतर्गत सिविल लाइंस में है। इसलिए वे खुद को ही वोट नहीं दे पाए।
सुशील इंदू तिवारीः
पनागर विधानसभा सीट से प्रत्याशी सुशील इंदू तिवारी का निवास उत्तर विधानसभा के छोटा फुहारा में है। इसलिए वे खुद को वोट नहीं दे पाए।
अभिलाष पांडेयः
जबलपुर उत्तर विधानसभा के प्रत्याशी अभिलाष पांडेय भी पश्चिम विधानसभा में निवास करते हैं। इसलिए वे खुद को वोट नहीं दे पाए।