भिलाई में सांसद विजय बघेल ने सीएम भूपेश पर जमकर बोला हमला, कहा- पाटन चुनाव को कांग्रेस के नेता सांड और बछड़े की लड़ाई बता रहे

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भिलाई में सांसद विजय बघेल ने सीएम भूपेश पर जमकर बोला हमला, कहा- पाटन चुनाव को कांग्रेस के नेता सांड और बछड़े की लड़ाई बता रहे

BHILAI. पाटन में परिवर्तन यात्रा समाप्त होने के बाद सांसद विजय बघेल ने सीएम भूपेश बघेल पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि पाटन चुनाव को कांग्रेस के नेता सांड और बछड़े की लड़ाई बता रहे हैं, तो कोई बलि का बकरा बता रहा है। चुटकी लेते हुए सांसद बघेल ने कहा कि बछड़े को हर कोई सहलाता है।

प्रत्याशियों को लेकर कांग्रेस की टिप्पणी

सांसद विजय बघेल ने कहा कि प्रत्याशियों को लेकर लगातार कांग्रेस टिप्पणी कर रही है। उन्हें लगता है कि प्रत्याशी कमजोर है तो वे जीत जाएंगे। कांग्रेस राज में गुंडागर्दी हो रही है। बीजेपी के पोस्टर बैनर फाड़े जा रहे। पाटन में लोकतंत्र खत्म हो गया है। बीजेपी समर्थित पंच-सरपंच जिला पंचायत सदस्यों से भेदभाव कर रहे हैं। इस दौरान विधायक शिवरतन शर्मा ने भी अपनी बात रखी।

शराबबंदी को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना

बीजेपी की परिवर्तन यात्रा के संयोजक शिवरतन शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अपराध की कई घटनाएं सामने आ रही हैं। सारे अपराध की जड़ में नशा है। गंगाजल उठाकर कांग्रेस के नेताओं ने जन घोषणा पत्र जारी किया था। कहा था कि हम पूर्ण शराबबंदी लागू करेंगे, पर आज क्या स्थिति है पाटन की। ऐसा कोई गांव नहीं, जहां अवैध शराब नहीं बिक रही हो।

'1 साल में 2 हजार करोड़ का करप्शन'

शिवरतन शर्मा ने कहा कि प्रदेश में नशे का व्यापार सरकार के संरक्षण में चल रहा है। इसका सबसे बड़ा बड़ा प्रमाण है कि जब ED ने कार्रवाई की तो सिर्फ 1 साल में 2 हजार करोड़ का करप्शन पकड़ा गया है। अधिकारी जेल में गए हैं, उनकी जमानत नहीं हो पा रही है। रायपुर के सिटी एसपी दफ्तर मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स में हुए गैंगरेप मामले का भी जिक्र शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने महिला समृद्धि सम्मेलन आयोजित किया। इधर ये सम्मेलन चल रहा था और राजधानी के बीच चौक में गैंगरेप की घटना घटी। ठीक रक्षाबंधन के दिन मंदिरहंसौद थाना क्षेत्र में गैंगरेप की घटना घटी।

सीएम भूपेश बघेल CM Bhupesh Baghel विजय का कांग्रेस पर निशाना पाटन चुनाव विजय बघेल का सीएम भूपेश पर निशाना सांसद विजय बघेल Vijay target on Congress Patan elections Vijay Baghel target on CM Bhupesh MP Vijay Baghel