BHOPAL. इस समय का बड़ा सवाल है कि मप्र के मन में क्या है? सत्ता का ताज आखिर किसके सिर सजेगा… द सूत्र की टीम ने दो माह से भी ज्यादा समय की मेहनत के बाद जो तस्वीर बनाई है, वो बेहद रोचक है। प्रदेश में इस समय किसी पार्टी की लहर का माहौल नहीं है, बल्कि पूरा चुनाव ही पहली बार एक- एक सीट की जीत- हार पर तय होने जा रहा है। इसीलिए हर विधानसभा सीट पर द सूत्र की टीम ने राजनीति के जानकारों, क्षेत्रीय पत्रकारों, जिलों में तैनात अफसरों, IAS, IPS अफसरों के फीडबैक, दबाव समूहों से गहन चर्चा के बाद तस्वीर साफ हुई है।
द सूत्र ने इन पांच पैमानों पर जाना एक- एक सीट का हाल…
- कांग्रेस यह सीट निश्चतत तौर पर जीत रही है
- कांग्रेस फिलहाल इस सीट पर आगे है
- बीजेपी यह सीट निश्चतत तौर पर जीत रही है
- बीजेपी फिलहाल इस सीट पर आगे है
- कुछ कह नहीं सकते, मामला फंसा हुआ है
द सूत्र के प्री- पोल सर्वे- कांग्रेस बनाने जा रही है सरकार, लेकिन…
द सूत्र के प्री- पोल सर्वे में साफ हुआ है कि आज की तारीख में मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। नेशनल मीडिया कुछ भी दावा करे, लेकिन मामला 36 को आंकड़े में उलझ चुका है, लेकिन 36 सीटें ऐसी हैं जो प्रदेश की किस्मत को तय करेंगी। हमारे विश्लेषण के अनुसार कांग्रेस 72 सीटों पर क्लियर कट जीत बना रही है और 38 सीटों आगे है। यानि 110 सीटों पर फिलहाल कांग्रेस की स्थिति साफ है। वहीं बीजेपी 62 सीटें सीधे तौर पर जीत रही है और 18 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। यानि बीजेपी कुल 80 सीटों पर सिमटने जा रही है, जोकि बहुमत के आंकड़े से बहुत दूर है।
जानें एक- एक सीट का पूर्वानुमान
/sootr/media/post_attachments/7991947083081912a1ecef6c0e01d78fbe758b790c13d631f510f1f85a2648d5.png)
/sootr/media/post_attachments/fee5fadc9a45ef4ae4f51e312cf37ae59d8d452b44aae210b410be7bc22370dc.jpeg)
/sootr/media/post_attachments/8c2d6b8f05e78186e7d27d84c03ebb2ef3207b8a1f9e18504163a8b8c0453b8e.jpeg)
/sootr/media/post_attachments/54324cc10f4c052a19e6e072a93d2425d0c110bb5bc4d565a5a9d6dc0ae5a75b.jpeg)
/sootr/media/post_attachments/88f0943365bead25b4443d882f7789c03ecc08f4ff5bb18bf8088aecec4cb0b2.jpeg)
/sootr/media/post_attachments/3e910f22343f6812b244ff8fefe50d5e73f02c2524870171e1b8471bcc0ef2d0.jpeg)
/sootr/media/post_attachments/3fa780050a276180a364715fe2ff09e919120b2c60472afbc043f6ea3b1df42c.jpeg)