MP के कई जिलों में नहीं पहुंच सके 450 रुपए वाले सस्ते सिलेंडर के फॉर्म, अब दो दिन बाद होंगे रजिस्ट्रेशन

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP के कई जिलों में नहीं पहुंच सके 450 रुपए वाले सस्ते सिलेंडर के फॉर्म, अब दो दिन बाद होंगे रजिस्ट्रेशन

BHOPAL. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की योजना की बात की थी, जो 15 सितंबर से शुरू हो गई है, लेकिन प्रदेश के कई जिलों में इसके फार्म का अभी कोई ठिकाना नहीं है। कहा जा रहा है कि सस्ते सिलेंडर के लिए जो फार्म भरे जाने हैं, वे अभी तक छपवाएं नहीं गए हैं। 450 रुपए में गैस सिलेंडर लेने के लिए 15 सितंबर से फार्म भरने का काम अब दो दिन बाद होगा।

कई जिलों में नहीं पहुंच सके सस्ते सिलेंडर के फॉर्म

दरअसल 450 रुपए में गैस सिलेंडर लेने के लिए 15 सितंबर से फार्म भरने का काम सभी जिलों में शुरू होना था, लेकिन अभी तक इसके लिए फार्म भरने का काम ही शुरू नहीं हो सका है। कहा जा रहा है कि सस्ते सिलेंडर के लिए जो फार्म भरे जाने हैं वे अभी तक छपवाएं ही नहीं गए हैं। यहां तक की कई महिलाओं को इसकी कोई जानकारी ही नहीं मिली है।

एक महीने में सिर्फ एक गैस सिलेंडर मिलेगा

1 सितंबर से गैस सिलेंडर 450 रुपए में दिए जा रहे है। इसके लिए फॉर्म वहीं भरे जाएंगे, जहां लाड़ली बहना के फॉर्म भरे गए थे। बता दें, गैस एजेंसी पर आपको 450 रुपए गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा। आपको एजेंसी पर गैस सिलेंडर की पूरी कीमत चुकानी होगी। सिलेंडर लेने के बाद बाकी के राशि अगर आप पात्र होंगे तो आपके खाते में आ जाएंगी। जैसे मान लीजिए आपने गैस सिलेंडर के लिए एजेंसी में 1000 रुपए का भुगतान किया है। सरकार की तरफ से घोषणा की गई है कि आपको 450 रुपए में सिलेंडर मिलेंगे। इस हिसाब से आपने एजेंसी पर 550 रुपए ज्यादा दिए हैं। अगर आप पात्र होंगे तो ये 550 रुपए आपके खाते में वापस क्रेडिट हो जाएंगे। महीने में उज्जवला और लाड़ली बहना योजना के पात्रता को एक ही गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। अगर आप एक महीने में एक से ज्यादा गैस सिलेंडर लेते है तो आपको उसके लिए ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

पात्रता

  • ऐसी बहनों को पात्रता होगी, जो पहले से गैस कनेक्शनधारी हों।
  • प्रधानमंत्री उज्जवला योजना लाभार्थी बहनें भी पात्र होंगी।

पंजीयन

  • मुख्यमंत्री लाड़ली बहना पोर्टल पर पंजीयन होगा।
  • सिर्फ दो दस्तावेज जरूरी होंगे, एलपीजी कनेक्शन आईडी और समग्र आईडी।
  • पंजीयन उन सभी केंद्रों पर होगा, जहां पर लाड़ली बहना योजना का पंजीयन हुआ था।
  • शासन ऑयल कंपनी से पात्र बहनों की जानकारी लेकर, उसका प्रदर्शन 25 सितंबर को पोर्टल पर करेगा।
  • बहनों की समस्या के लिए शिकायत निवारण एप्लीकेशन भी उपलब्ध करवाई जाएगी।

रिफंड की जाएगी राशि

  • पात्रताधारी बहनों को हर महीने एक ही गैस सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा।
  • लाड़ली बहना ऑयल कंपनी से कंपनी की दर पर गैस रीफिल कराएंगी। 450 के ऊपर की राशि बहनों के बैंक खाते में रिफंड की जाएगी।
  • सावन महीने, 4 जुलाई से 31 अगस्त तक गैस रीफिल कराने वाली बहनों को भी राशि उनके बैंक खातों में दी जाएगी।
MP News एमपी न्यूज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Chief Minister Shivraj Singh Chauhan order issued for subsidized cylinder plan to give gas cylinder for Rs 450 रियायती सिलेंडर के लिए आदेश जारी 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने की योजना