BHOPAL. एशियन गेम्स 2023 हांग्जो में चौथे दिन भारतीय एथलीटों ने शानदार प्रदर्शन किया। भारतीय महिला खिलाड़ी सिफ्त समरा और आशी चौकसे के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। एशियाई खेलों के चौथे दिन भारत ने शूटिंग में दो गोल्ड समेत 8 मेडल जीते। सिफत कौर ने 50 मी. राइफल थ्री पोजिशन में 469.6 स्कोर के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इसी इवेंट में भोपाल की आशी चौकसे ने 50मीटर थ्री पोजीशन टीम में सिल्वर और 50 मीटर थ्री पोजीशन इंडिविजुअल में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। उनके इस एशियाड में तीन मेडल हो गए है। बता दें, आशी भोपाल ही नहीं मप्र की भी पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक ही एशियाड में तीन मेडल जीते है।
प्रदेश ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड
मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने पांच दिन में ही पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मप्र ने अब तक नौ मेडल अपने नाम कर लिए है। इसमें 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज हैं। इससे पहले 2018 में एशियन गेम्स इंडोनेशिया में प्रदेश के खिलाड़ियों ने पांच मेडल जीते थे। एशियन गेम्स 2023 में भोपाल की आशी चौकसे ने इस एशियाड में तीन मेडल जीते है। बता दें, आशी भोपाल ही नहीं मप्र की भी पहली ऐसी खिलाड़ी बन गई हैं, जिन्होंने एक ही एशियाड में तीन मेडल जीते है। आशी ने अब तक दो सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया है।
आशी चौकसे ने जीते तीन मेडल
बता दें, भोपाल की आशी चौकसी ने एशियन गेम्स में बड़ी सफलता हासिल की। आशी की उपलब्धि का जश्न भोपाल में उनके घर पर भी मना। अवधपुरी स्थित उनके घर पर पिता पद्मकांत चौकसे और मां वंदना चौकसे को बधाइयों का तांता लग गया। बता दें, आशी इससे पहले भी देश के लिए गोल्ड जीत चुकी है। आशी स्टेट शूटिंग अकादमी की छात्रा हैं। वह यहां डे-बोर्डिंग में है। बीपीईएस सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहीं आशी ने 15 साल की उम्र में अकादमी ज्वाइन की थी।