MP चुनाव में 230 सीटों पर काउंटिंग जारी, शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत, BJP 130 और कांग्रेस 91 सीटों पर आगे

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
MP चुनाव में 230 सीटों पर काउंटिंग जारी, शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत, BJP 130 और कांग्रेस 91 सीटों पर आगे

BHOPAL. मध्यप्रदेश विधानसभा की 230 सीटों के लिए हुए चुनाव के 16 दिन बाद रविवार सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू हो चुकी है। डाक मतपत्रों के शुरुआती रुझानों में BJP बहुमत की ओर है। BJP 130 और कांग्रेस 91 सीटों पर आगे चल रही है। पहले डाक मत पत्रों के साथ ईवीएम की भी गिनती हो रही है। मतगणना शुरू होने के बाद सुबह 9.30 बजे तक पहला रुझान आ गया है।

राजधानी भोपाल में कौन आगे और कौन पीछे

भोपाल की 7 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो गई है। डाक मतपत्रों की गिनती में बीजेपी उम्मीदवार गोविंदपुरा से कृष्णा गौर, नरेला से विश्वास सारंग, हुजूर रामेश्वर शर्मा और बैरसिया से विष्णु खत्री आगे चल रहे हैं। भोपाल उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी आतिफ अकील, भोपाल मध्य से आरिफ मसूद और दक्षिण पश्चिम से पीसी शर्मा आगे चल रहे हैं। इंदौर-1 से कैलाश विजयवर्गीय का आया है, वे आगे चल रहे हैं। उधर, राउ से पूर्व मंत्री और कांग्रेस प्रत्याशी जीतू पटवारी पिछड़ गए हैं।

इंदौर

  • इंदौर-1 - कैलाश विजयवर्गीय 8 हजार 200 वोट से आगे
  • इंदौर-3 - पिंटू 1300 वोट से आगे
  • इंदौर-2 - रमेश मेंदोला 7 हजार वोट से आगे
  • इंदौर-4 - मालिनी गौड़ 600 वोट से आगे
  • देपालपुर - मनोज पटेल 800 वोट से आगे
  • इंदौर-5 - महेंद्र हार्डिया 5 हजार 300 वोट से आगे
  • राउ - जीतू पटवारी 11 हजार वोट से पीछे
  • सांवेर - तुलसी सिलावट 3 हजार वोट से आगे

ग्वालियर का क्या हाल ?

ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर 2 हजार 613 वोट से आगे चल रहे हैं। ग्वालियर पूर्व में बीजेपी प्रत्याशी माया सिंह करीब 1000 वोट से आगे चल रही हैं। ग्वालियर दक्षिण से बीजेपी प्रत्याशी नारायण कुशवाहा कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक से 1500 वोट से आगे चल रहे हैं। भितरवार विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी मोहन सिंह राठौड़ 1982 वोट से आगे चल रहे हैं।

जबलपुर पश्चिम

जबलपुर पश्चिम विधानसभा सीट पर बीजेपी सांसद राकेश सिंह आगे चल रहे हैं। कमलनाथ सरकार में वित्त मंत्री रहे तरुण भनोट पिछड़ते दिखाई दे रहे हैं। वहीं जबलपुर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी लखन घनघोरिया 9 हजार 687 वोटों से आगे चल रहे हैं।

BJP-Congress मध्यप्रदेश चुनाव रिजल्ट mp result Madhya Pradesh Election Result mp election result Madhya Pradesh Assembly Election mp election Counting continue मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव बीजेपी-कांग्रेस मध्यप्रदेश चुनाव में मतगणना जारी