किसी भी मीडिया में पहली बार बागियों और नाराज नेताओं की लिस्ट, मामला इतना उलझा कि नेता भी रात-दिन कर रहे माथापच्ची

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
किसी भी मीडिया में पहली बार बागियों और नाराज नेताओं की लिस्ट, मामला इतना उलझा कि नेता भी रात-दिन कर रहे माथापच्ची

उफ्फ... इस तस्वीर की तरह उलझा है MP का चुनाव !


WhatsApp Image 2023-10-29 at 5.48.46 PM.jpeg मिलिंद बायवार, BHOPAL. इस वक्त मध्यप्रदेश में एक ही सवाल क्या होगा ? राजनीतिक दल भी एक-दूसरे से यही पूछ रहे। प्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव में इतने बड़े स्तर पर बगावत, नाराजगी दिख रही है। बहुत उलझन है। कोई कुछ नहीं समझ पा रहा है। पहेली सुलझाने में माथाफोड़ी हो रही। सत्ता वाली अनुशासित पार्टी खुद बड़े भंवर में फंसी हुई है। 70 सीटों पर नाराजगी और बगावत का सामना पार्टी को करना पड़ रहा है। हाल कांग्रेस का भी कुछ ऐसा ही है। पहली बार सारे बागियों की लिस्ट एक साथ...

बीजेपी में कहां-कहां बगावत

1 भोपाल दक्षिण-पश्चिम - उमाशंकर गुप्ता बीजेपी से नाराज। हालांकि गुप्ता को स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रखा गया है।

2 ग्वालियर पूर्व - बीजेपी नेता मुन्नालाल गोयल की नाराजगी

3 ग्वालियर ग्रामीण - पिछले दिनों गुर्जरों पर हुई कार्रवाई का विरोध, मदन सिंह कुशवाहा समर्थक भी नाराज।

4 शिवपुरी - जितेंद्र जैन गोटू कांग्रेस में शामिल। वहीं यशोधरा राजे के समर्थक भी नाराज।

5 भितरवार - बृजेंद्र तिवारी का टिकट कटा। सिंधिया समर्थक मोहन सिंह के खिलाफ हवा।

6 भांडेर - रक्षा सिरोनिया नाराज। प्रत्याशी पर बाहरी होने का आरोप।

7 पोहरी - पूर्व विधायक प्रहलाद भारती का टिकट कटा। समर्थक नाराज।

8 जबलपुर उत्तर - प्रत्याशी बदलने की मांग को लेकर हंगामा। भूपेंद्र यादव के सामने गनमैन से मारपीट।

9 मुरैना - बीजेपी नेता दिनेश गुर्जर और रुस्तम सिंह बीएसपी में गए।

10 अटेर - मुन्ना भदौरिया और सत्येंद्र भदौरिया बीजेपी से नाराज।

11 भिंड - विधायक संजीव कुशवाह का टिकट कटा। रवि सेन भी बीजेपी से नाराज।

12 लहार - बीजेपी के सीनियर नेता रसाल सिंह और समर्थकों का विरोध। पूर्व में रसाल के खिलाफ अमरीश शर्मा बसपा से लड़े थे। अब रसाल बसपा से आ रहे हैं।

13 महेश्वर - 70 हजार की जनसंख्या वाला बलाई समाज नाराज। बीजेपी को कार्यकर्ता नहीं मिल रहे।

14 चाचौड़ा - पूर्व विधायक ममता मीणा चुनाव लड़ रही हैं।

15 श्योपुर - महावीर सिंह सिसोदिया को टिकट नहीं मिला।

16 विजयपुर - 55 हजार जनसंख्या वाले सहरिया आदिवासी नाराज। सीताराम आदिवासी को नहीं मिला टिकट।

17 सबलगढ़ - मेहरबान सिंह रावत की बहब को टिकट। धाकड़ समाज में नाराजगी।

18 जौरा - बीजेपी से नाराज धाकड़, कुशवाह और ब्राह्मण, समाज।

19 अंबाह - बीजेपी कार्यकर्ता ही कर रहे विरोध।

20 पिछोर - बागेश्वर महाराज के भक्त ही प्रत्याशी के विरोध में। अगड़ी जाति के लोगों में भी नाराजगी।

21 राघौगढ़ - बीजेपी नेता राधेश्याम धाकड़ नाराज।

22 अशोकनगर, चंदेरी और मुंगावली - बीजेपी के कार्यकर्ताओं में दिख रही नाराजगी।

23 देवरी - कांग्रेस से बीजेपी में आए व्यक्ति को प्रत्याशी बनाने का विरोध। बीजेपी कार्यकर्ता नाराज।

24 बंडा - बीजेपी नेता सुधीर यादव और रंजोर सिंह बुंदेला पार्टी से नाराज।

25 टीकमगढ़ - केके श्रीवास्तव और राजन तिवारी बीजेपी से नाराज।

26 पृथ्वीपुर - अनिता नायक और देवर गणेशी नायक बीजेपी से नाराज।

27 महाराजपुर - प्रत्याशी बदलने की मांग। बीजेपी के बड़े नेता इसे लेकर बैठक कर चुके।

28 चंदला - बीजेपी ने राजेश प्रजापति को नहीं दिया टिकट। प्रजापति बीजेपी से नाराज।

29 राजनगर - सीएम के खास घासीराम पटेल बीजेपी से नाराज। ब्राह्मण समाज भी बीजेपी से नाराज।

30 छतरपुर - अर्चना सिंह के समर्थकों में नाराजगी।

31 मलहरा - रेखा यादव और स्थानीय लोगों में नाराजगी।

32 पवई - बीजेपी नेता संजय नगाइच असंतुष्ट।

33 चित्रकूट - बीजेपी की डाली शर्मा बीएसपी में शामिल।

34 रैगांव - पुष्पराज का इस्तीफा। जुगलकिशोर बागड़ी परिवार भी नाराज।

35 सतना - शिवा चतुर्वेदी समर्थकों में नाराजगी।

36 नागौद - गगनेंद्र सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे।

37 मैहर - सिंधिया समर्थक श्रीकांत चतुर्वेदी बने प्रत्याशी। बीजेपी नेता कर रहे विरोध।

38 अमरपाटन - बीजेपी कार्यकर्ताओं में नाराजगी। एंटीइनकमबेंसी फैक्टर भी।

39 त्योंथर - बीजेपी के 1300 नेताओं के इस्तीफे। पूर्व मंत्री रमाकांत तिवारी के बेटे को टिकट देने की मांग।

40 मऊगंज - बीजेपी से ब्राह्मण समाज के साथ ही पार्टी कार्यकर्ता भी नाराज।

41 मनगंवा - 2 बार के विधायक पंचूलाल प्रजापति का टिकट कटा। समर्थक विरोध में। पंचुलाल ही टिकट के लिए पैसों के लेन-देन का आरोप लगा चुके।

42 चुरहट - सांसद अजय प्रताप सिंह और विधायक केदारनाथ शुक्ला समर्थक नाराज। गोविंद मिश्रा के बेटे ने बीजेपी छोड़ी।

43 सीधी - विधायक केदारनाथ शुक्ला ने बीजेपी को भारी मतों से हराने की बात कही।

44 सिंगरौली - रामलल्लू वैश्य समर्थकों में भारी नाराजगी।

45 बड़वारा - मोतीलाल कश्यप के समर्थक नाराज।

46 मंडला - बीजेपी नेता शिवराज शाह पार्टी ने नाराज।

47 लांजी - पूर्व विधायक रमेश भटेरे नाराज। बीजेपी को दे सकते हैं चुनौती।

48 वारा सिवनी - स्थानीय प्रत्याशी की मांग कर रहे बीजेपी कार्यकर्ता।

49 गाडरवारा - गौतम पटेल के समर्थक नाराज। कौरव समाज भी कर रहा बीजेपी का विरोध।

50 अमरवाड़ा - बीजेपी नेता प्रेमनारायण ठाकुर और गोंगपा चल रहे नाराज।

51 परासिया - पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया के समर्थक नाराज।

52 आष्टा - विधायक रघुनाथ मालवीय टिकट कटने से नाराज।

53 नरसिंहगढ़ - भानुप्रताप सिंह के बेटे राज्यवर्धन सिंह का टिकट कटा। समर्थक नाराज।

54 सुसनेर - विक्रम सिंह को टिकट देने से बीजेपी में नाराजगी।

55 कालापीपल - बीजेपी से सुरेश आर्य को टिकट देने की डिमांड कर रहे लोग अब विरोध में। बाहरी होने का आरोप भी।

56 सोनकच्छ - पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा के समर्थक चल रहे नाराज। विरोध में।

57 बागली - बीजेपी नेता पहाड़ सिंह के समर्थक चल रहे नाराज।

58 मांधाता - दूसरी पार्टी से आए व्यक्ति को टिकट देने से पार्टी कार्यकर्ताओं में नाराजगी।

59 पंधाना - वर्तमान विधायक ही बीजेपी से नाराज। पार्टी पर लगा रहे आरोप।

60 बुरहानपुर - नंदकुमार सिंह चौहान के बेटे हर्ष को टिकट नहीं मिलने से समर्थक नाराज।

61 कसरावद - पाटीदार समाज बीजेपी से नाराज।

62 पानसेमल - 2 बार के MLA दीवान सिंह पटेल नाराज। बीजेपी के स्थानीय नेताओं में भी नाराजगी।

63 आलीराजपुर - वकील सिंह ठकराल का टिकट कटा। बीजेपी के स्थानीय नेता उन्हें चुनाव लड़ाने की तैयारी में।

64 जोबट - माधो सिंह डाबर नाराज। चुनाव में बीजेपी को दे सकते हैं चुनौती।

65 मनावर - पूर्व मंत्री रंजना बघेल नाराज। बघेल की नाराजगी से गंधवानी और कुक्षी सीट भी प्रभावित हो सकती है।

66 धार - राजीव यादव और अंतु अग्रवाल नाराज। दोनों बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष हैं। विक्रम वर्मा परिवार को टिकट मिलने से नाराजगी।

67 नागदा - बीजेपी से 3 हजार स्थानीय नेताओं का इस्तीफा।

68 महिदपुर - बीजेपी नेता प्रताप सिंह और उनके समाज के लोग नाराज। बीजेपी को दे सकते हैं चुनौती।

69 आलोट - पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के बेटे जितेंद्र नाराज। प्रत्याशी पर बाहरी होने का आरोप। पूर्व केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत के बेटे जितेंद्र समर्थक नाराज।

70 भगवानपुरा - पूर्व विधायक जमनासिंह सोलंकी की बगावत। बीजेपी ने चंदर सिंह बास्कले मैदान में उतारा है।

Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव angry leaders of BJP list of angry leaders of BJP rebel leaders of BJP BJP organization बीजेपी के नाराज नेता बीजेपी के नाराज नेताओं की लिस्ट बीजेपी के बागी नेता बीजेपी संगठन