सरकार बनते ही ये बड़ा काम करने वाली है कमलनाथ सरकार, मच जाएगी पूरे प्रदेश में हलचल,

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
सरकार बनते ही ये बड़ा काम करने वाली है कमलनाथ सरकार, मच जाएगी पूरे प्रदेश में हलचल,

BHOPAL. मध्यप्रदेश में कांग्रेस को सत्ता परिवर्तन का यकीन हो गया है, यही कारण है कि अब पार्टी ने अपने हर एक प्रत्याशी को चिट्ठी भेज दी है। जिसमें मतदान के दिन नियम विरुद्ध कार्य करते हुए सत्ता पक्ष को लाभ पहुंचाने का प्रयास करने वाले अधिकारियों के नाम पीसीसी को भेजने के निर्देश दिए गए हैं। प्रत्याशियों को इस काम के लिए 30 नवंबर तक का वक्त भी दिया गया है। मतगणना 3 दिसंबर को होनी है मगर मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के इस कदम को इस नजरिए से देखा जा रहा है कि कांग्रेस को यकीन हो चुका है कि अब सरकार उसकी बनने जा रही है।

यह है खत का मजमून

पीसीसी द्वारा भेजे गए पत्र में लिखा है कि मतदान के दौरान कांग्रेस कंट्रोल रूम में अधिकारियों द्वारा पक्षपातपूर्ण व नियम विरुद्ध कार्य करने की शिकायतें मिली थीं। आपके विधानसभा क्षेत्र में किसी अधिकारी कर्मचारी ने इस प्रकार का कार्य किया है तो संबंधित अधिकारी कर्मचारी का नाम, पद समेत पूरी जानकारी 30 नवंबर तक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय को भेजें।

F_UBwvGasAArUHa.jpeg

कई जिलों से मिली थी शिकायत

मतदान के दिन छतरपुर की राजनगर सीट के कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नातीराजा के वाहन चालक की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज करने में देरी की गई और आरोपियों की गिरफ्तारी भी नहीं हुई। अटेर में कांग्रेस के बूथ एजेंट का घर आग के हवाले कर दिया गया। यहां भी पुलिस ने कार्रवाई करने में काफी देरी की। उधर सागर की रहली विधानसभा में भी कांग्रेस प्रत्याशी के वाहनों में तोड़फोड़ किए जाने का मामला चर्चा में रहा। उन पर जानलेवा हमला किया गया।




MP News एमपी न्यूज Names of wrongdoers sought letter sent to every candidate Congress confident of change of power गड़बड़ी करने वालों के मांगे नाम हर प्रत्याशी को भेजी चिट्ठी कांग्रेस को सत्ता परिवर्तन का यकीन