PSC 2019 के इंटरव्यू हुए शुरू, क्या बोले इंटरव्यू देकर बाहर निकले टॉपर?

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
PSC 2019 के इंटरव्यू हुए शुरू, क्या बोले इंटरव्यू देकर बाहर निकले टॉपर?

राज्य सेवा परीक्षा 2019 के इंटरव्यू शुरू हो गए हैं। 19 अक्टूबर तक चलने वाले इन्टरव्यू में कुल 1983 उम्मीदवारों के इंटरव्यू होंगे। आपको बता दें कि इस परीक्षा में 571 पद हैं। पहले दिन इंटरव्यू देकर निकले तीन उम्मीदवारों से द सूत्र ने खास बातचीत की। उधर राज्य सेवा परीक्षा 2020 के टॉपर्स ने भी अपने अनुभव साझा किए। डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित सिम्मी यादव  और डीएसपी पद पर चयनित हुए दीपक मरावी ने उम्मीदवारों को इंटरव्यू को लेकर अपनी सीख दी है। हमने पीएससी के प्रवक्ता डॉ. रविंद्र पंचभाई से इस परीक्षा की प्रोसेस को भी जाना।   

Advertisment