INDORE. हर दौर में नया कीर्तिमान रचने वाले इंदौर ने फिर एक कीर्तिमान रचा। इस बार सेहरा सजा बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के सिर। जी हां, इंदौर और मध्यप्रदेश के इतिहास में रविवार को सबसे बड़ा स्वास्थ्य शिविर लगा। कनकेश्वरी देवी गरबा ग्राउंड पर देश-प्रदेश के 700 से ज्यादा नामचीन डॉक्टरों ने 3 हजार स्वास्थ्यकर्मियों के साथ करीब 1 लाख लोगों की जांच कर उन्हें परामर्श दिया।
समापन में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम पहुंचे
सुबह करीब 9 बजे इंदौर विधानसभा-1 के प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय ने शिविर का शुभारंभ किया। इसके बाद दिनभर स्वास्थ्य परीक्षण का सिलसिला चलता रहा। समापन सत्र में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पहुंचे। उनके साथ कैलाश विजयवर्गीय, विधायक रमेश मेंदोला, विधायक आकाश विजयवर्गीय सहित कई नेता, प्रसिद्ध डॉक्टर और मेडिकल स्टूडेंट्स उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने डॉक्टरों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इन बीमारियों में दिया परामर्श और उपचार
शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने नेत्र रोग, हृदय रोग, ऑस्टीयोपैथी, जनरल सर्जरी, पीडियाट्रिक, प्लाटिक सर्जरी, नाक-कान-गला रोग, स्त्री रोग, कैंसर, दंत चिकित्सा, मोटापा, जनरल मेडिसिन, श्वसन संबंधी विकार, टीबी जैसी गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों की जांच की। उन्हें परामर्श और दवाइयां दी गईं।
इन बीमारियों की जांच
कैंप में सर्जरी, खून की जांच, एक्स रे सोनोग्राफी, ईएमजी, 2 डी ईको, ईईजी, मेमोग्राफी (स्तन कैंसर की जांच) पीएफटी आदि रोगों की जांच भी गईं।
देशभर से पहुंचे डॉक्टर
इस मेगा हेल्थ कैंप में मुंबई, पुणे, इंदौर, भोपाल सहित दक्षिण भारत के अनेक शहरों के डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। वृद्ध मरीजों के लिए ग्राउंड पर ई-रिक्शा की भी व्यवस्था की गई थी। कैंप में सहयोग के लिए मुंबई से रामेश्वर नाइक की टीम 40 दिन से इंदौर में डेरा डाले थी। इसी टीम ने लोकल कार्यकर्ताओं के साथ मोर्चा संभाला और इंदौर शहर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई।
विजयवर्गीय बोले- हर साल लगेगा शिविर
समापन शिविर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जी का धन्यवाद, जो वे 17 सितंबर के बाद पुनः पधारे। पहले ये शिविर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया जाना था, लेकिन तेज बारिश के चलते ये तब नहीं हो सका था। उन्होंने कहा कि मैंने अपने जीवन में ऐसा शिविर नहीं देखा। 2 हजार लोगों ने एक माह तक ढाई लाख घरों में लोगों की स्क्रीनिंग की। अब शिविर में लोगों का इलाज किया गया। इनमें से 300 से ज्यादा लोगों के ऑपरेशन होंगे। दवाएं भी मुफ्त मिलेंगी। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची सेवा है। ये वास्तव में नारायण सेवा है। हम हर साल इस तरह के हेल्थ कैंप का आयोजन करेंगे।
फडणवीस बोले- कैलाश जी जितनी बार बुलाएंगे, उतनी बार आऊंगा
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैं मानता हूं कि ढाई लाख घरों में स्क्रीनिंग करना अपने आप में रिकॉर्ड है। ये स्वास्थ्य परीक्षण शिविर अद्भुत है। केंद्र और राज्य सरकार की स्वास्थ्यगत योजनाओं का जन-जन को लाभ मिल रहा है। कैलाश जी ने ढाई लाख लोगों की हेल्थ की कुंडली इस शिविर के माध्यम से तैयार कर ली है, जो आगे चलकर पीड़ित मरीजों को सहायता करेगी। समाज और देश की सेवा करने वाले सभी डॉक्टर्स को मैं नमन करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि कैलाश जी और मेरा 25 वर्ष पुराना संबंध है, वो जितनी बार बुलाएंगे, मैं उतनी बार आऊंगा।
ये खबर भी पढ़िए..
डॉक्टर और लोगों ने दिया धन्यवाद
कैंप में महिला, पुरुष, बुजुर्ग और बच्चों के लिए अलग अलग स्टॉल लगाए गए थे। पानी, भोजन, ई-रिक्शा आदि की व्यवस्था की गई थी। इसे लेकर डॉक्टर और मरीज खुश नजर आए। महाराष्ट्र से आए डॉक्टर राहुल कुलकर्णी ने कहा कि इंदौर अप्रतिम शहर है। ये न केवल स्वच्छता अभियान में बल्कि सेवा भाव में भी अव्वल है। मां को लेकर कैंप में पहुंचे श्रीबाबू ने कहा कि इंदौर में ऐसा शिविर पहले कभी नहीं लगा। सर्वे भवन्तु सुखिनः सर्वे सन्तु निरामया का भाव कैलाश विजयवर्गीय में हमेशा से है।