/sootr/media/post_banners/047158b159e915662231f30ac1997460658aab75d1e1b13b9f2a6c89679735f2.jpg)
BHOPAL. प्रदेश के युवा उद्यमी कन्हैया ने महज 23 साल की उम्र में अपने बिजनेस के जरिए देश में अपने नाम का डंका पिटवा दिया है। कन्हैया शर्मा के स्टार्टअप को 1 मिलियन डॉलर का फंड मिला है। इतनी छोटी उम्र में इतना बड़ा निवेश हासिल करने वाले कन्हैया मध्यप्रदेश के पहले इतने सफल उद्यमी बन गए हैं। कन्हैया ने नया आईडिया लाकर लोगों को घर बैठे लीगल सर्विस देने का स्टार्टअप तैयार किया। जिसमें तमाम छोटे और बड़े काम कराने की सर्विस घर बैठे मिल जाती है।
दुबई बिजनेस एक्सपो में शामिल होंगे कन्हैया
प्रदेश सरकार ने कन्हैया की इस उपलब्धि को देखते हुए उन्हें दुनिया के सबसे बड़े टेक स्टार्टअप शो में भेजने का मन बनाया है। इस शो में मप्र की 9 कंपनियां भाग ले रही हैं। जिनमें से कन्हैया सबसे कम उम्र के मालिक हैं। एमपी स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ने कन्हैया का चयन किया है।
ऐसे आया कंपनी खोलने का प्लान
दरअसल कन्हैया ने बीटेक की पढ़ाई की है, जिसमें इथिकल हैकिंग और साइबर सिक्योरिटी में महारत हासिल होने के बाद कन्हैया को लीगल टेक कंपनी खोलने का प्लान दिमाग में आया। दरअसल कन्हैया ने पिता को बिना बताए नौकरी पाने के लिए 25 हजार की रकम ऑनलाइन जमा की थी। जब उनके साथ फ्रॉड हो गया तो फिर उन्होंने ऐसे लोगों की मदद के लिए लीगल टेक कंपनी खोलने का मन बना लिया।
आज भी रहते हैं पुराने घर में
कन्हैया कहते हैं कि मैंने 251 रुपए से कंपनी की शुरुआत की थी। बूटस्ट्रैपिंग एंजेल इन्वेस्टिंग की मदद से स्टार्टअप ने मिलियन डॉलर का निवेश हासिल किया है। कन्हैया ने कहा कि मैंने आर्थिक तंगी की वजह से आईआईटी या आईआईएम के बजाए इंदौर के साधारण कॉलेज से बीटेक किया, जरूरी नहीं है कि अच्छा बिजनेस स्टार्ट करने इन्हीं संस्थानों में पढ़ा जाए। बता दें कि इतनी दौलत कमाने के बावजूद कन्हैया आज भी अपने पुराने मकान में ही रहते हैं। वे कहते हैं कि लग्जरी लाइफ जीने के बजाए वह पैसा अपने बिजनेस में ही लगाना चाहता हूं।