संजय गुप्ता, INDORE. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के पुत्र महाआर्यमन सिंधिया ने इंदौर में एमपीसीए की एजीएम की बैठक में पिता के साथ शिरकत की। सदस्य बनाए जाने के बाद वह पहली बार बैठक में शामिल हुए। मीडिया से चर्चा में उन्होंने राजनीति की पिच पर बल्लेबाजी करने के सवाल पर कहा कि अभी मेरा राजनीति में आने का विचार नहीं है। अभी तो वही काम कर रहा हूं, जिसकी मुझे जिम्मेदारी दी जा रही है। मेरी रूचि क्रिकेट में हैं और उसी पर काम कर रहा हूं। यह भी कहा कि 24 सितंबर को भारत और आस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में हो रहे वनडे मैच के लिए वह जरूर आएंगे। महाआर्यमन MPCA की वार्षिक साधारण सभा की एजीएम और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह शामिल हुए।
मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग जल्द शुरू होगी
महाआर्यमन ने कहा कि क्रिकेटरों को आगे बढ़ाने में लीग का काफी योगदान है, हर राज्य में इस तरह की लीग हो रही है, एमपीसीए भी इस पर विचार कर रहा है। प्रदेश के खिलाड़ी क्रिकेट में भारतीय टीम में जगह बना रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर तक मध्यप्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रदेश के खिलाड़ियों को क्रिकेट में और अधिक मौका मिले, इसके लिए जल्द ही मध्यप्रदेश क्रिकेट लीग की शुरुआत की जाएगी। हालांकि, यह लीग फिलहाल सीनियर क्रिकेटरों के लिए होगी। उसके बाद उसे जूनियर लेवल पर शुरू किया जाएगा। क्योंकि यह एक बड़ा प्लेटफॉर्म बनने जा रहा है। दूसरे प्रदेशों में भी क्रिकेटरों को बढ़ावा देने के लिए लीग शुरू की है। वैसे ही हम भी लीग शुरू करेंगे ताकि हमारे अधिक से अधिक प्रतिभाशाली खिलाड़ी इसमें अपना हुनर दिखा सकें। महाआर्यमन ने कहा कि ग्वालियर के स्टेडियम के विस्तार का काम तेजी से चल रहा है। पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार उसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। अगले साल तक काम पूरा हो जाएगा और वहां हम एक इंटरनेशनल मैच की मेजबानी करेंगे।
क्रिकेट से ही राजनीति की ओर बढ़ते हैं सिंधिया परिवार के कदम
ग्वालियर के सिंधिया राजघराने के युवराज और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया ने लगभग 9 महीने पहले MPCA में बतौर सदस्य बनकर एंट्री की थी। वह GDCA के उपाध्यक्ष भी हैं। जिसे देखते हुए राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि महाआर्यमन सिंधिया की सियासत में एंट्री कभी भी हो सकती है। उनके दादा माधवराव सिंधिया ने लंबे समय तक एमपीसीए को संभाला, इसके बाद पिता और केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने क्रिकेट की पिच से ही सियासत के मैदान में एंट्री की थी। देखा जाए, तो अब आर्यमन भी उसी परंपरा को निभाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
पहली बार पहुंचे MPCA की एजीएम में
महाआर्यमन सिंधिया सोमवार, 11 सितंबर को जब पहली बार MPCA की एजीएम में शामिल होने इंदौर पहुंचे थे, तो उन्होंने बैठक में जाने से पहले परंपरा के अनुसार रजिस्टर में अपना नाम लिखकर साइन किए। इसके बाद वह बैठक में शामिल होने अंदर हॉल में गए। महाआर्यमन के साथ ही उनके पिता ज्योतिरादित्य ने भी साइन किए और वह बैठक में शामिल हुए। बैठक में शामिल होने के बाद महाआर्यमन ने MPCA के सभी सदस्यों के साथ ही जूनियर और सीनियर टीम के खिलाड़ियों के साथ वन टू वन चर्चा की।
एमपीसीए ने ढाई करोड़ के पुरस्कार दिए
मप्र क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) की वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) और वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को हुआ। एमपीसीए ने 2.5 करोड़ के पुरस्कार दिए। कमेंटेटर पद्मश्री सुशील दोषी को माधवराव सिंधिया और पूर्व महिला कप्तान संध्या अग्रवाल को सीटी सरवटे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। दोनों को 5-5 लाख की सम्मान निधि भी भेंट की गई। इसके अलावा अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने वालीं सौम्या तिवारी को 5 लाख, मप्र रणजी टीम को 86.9 लाख का पुरस्कार दिया। इंदौर सर्वश्रेष्ठ संभाग चुना गया। सिंधिया ने कहा मैं यहां भारत का वर्तमान और भविष्य का क्रिकेट देख रहा हूं। मिताली राज हम सबकी आदर्श हैं। उन्होंने अपने खेल से सभी को प्रेरित किया है। हमारे लिए एक रोलमॉडल हैं। मप्र का क्रिकेट लगातार आगे बढ़ रहा है। हमारे खिलाड़ी भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उम्मीद है हमारा यह प्रदर्शन लगातार बढ़ता रहेगा। इस मौके पर पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज ने कहा, मैंने कई बार इंदौर में मैच खेला है। यहां खिलाड़ी तो अच्छे हैं। साथ ही सपोर्ट स्टाफ और ग्राउंड स्टाफ भी बहुत सहयोगी है। मध्यप्रदेश क्रिकेट ने कई खिलाड़ी भारतीय टीम को दिए हैं। पुरुष ही नहीं महिला क्रिकेट में भी मध्यप्रदेश का नाम रहा है।