जनसभा में महाराष्ट्र डिप्टी CM फडणवीस बोले- PM मोदी के नाम और काम पर BJP को दें वोट, भाषण में CM शिवराज का जिक्र नहीं

author-image
Vikram Jain
एडिट
New Update
जनसभा में महाराष्ट्र डिप्टी CM फडणवीस बोले- PM मोदी के नाम और काम पर BJP को दें वोट, भाषण में CM शिवराज का जिक्र नहीं

INDORE. इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा में बीजेपी के दिग्गज नेताओं के आने का सिलसिला जारी है। इंदौर के बेटमा पहुंची जन आशीर्वाद यात्रा में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस शामिल हुए। इस दौरान फडणवीस ने जनता से पीएम नरेंद्र मोदी के नाम पर बीजेपी को वोट देने की अपील की, लेकिन अपने पूरे भाषण में उन्होने एक भी बार मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी योजनाओं का जिक्र नहीं किया।

कांग्रेस कभी गारंटी पूरी नहीं करती : फडणवीस

बीजेपी की जन आशीर्वाद यात्रा ने सोमवार को देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बेटमा से इंदौर जिले में प्रवेश किया। जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने आए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बीजेपी सरकार की नीतियों का प्रचार किया। फडणवीस ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस कभी गारंटी पूरी नहीं करती है। मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी ही चुनकर आएगी। इसके साथ ही उन्होने कांग्रेस पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया।

पीएम मोदी और उनके कामों को देखकर वोट देने की अपील

जनसभा के दौरान उन्होंने कहा कि इस बार मध्य प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके कामों को देखकर वोट दें, यदि मध्यप्रदेश में बीजेपी हार गई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत को विश्व गुरु बनाने का सपना भी अधूरा रह जाएगा। मोदी ने पिछले 9 वर्षों में लोगों के जीवन में बदलाव किया है और यह बदलाव दिखाई पड़ता है। देश आगे बढ़ रहा है, यह लोग देख रहे हैं और भारत की जनता भी मोदी जी के साथ में है।

फडणवीस ने I.N.D.I.A गठबंधन पर साधा निशाना

I.N.D.I.A गठबंधन को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि इंडी अलायंस देश के लिए नहीं अपने फायदे के लिए एक हुआ है। कांग्रेस और अन्य सभी दल जानते हैं पीएम मोदी फिर जीत गए तो इन सबके दुकान धंधे बंद हो जाएंगे। देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि इस गठबंधन में कोई भी एक दूसरे को नेता मानने को तैयार नहीं है यहां पर जितने पार्टी है उससे दोगुने नेता है। एक-एक पार्टी में दो-दो नेता हैं इस प्रकार का एलाइंस कभी कारगर नहीं होता है। इनकी बयान बाजी एक दूसरे के खिलाफ भी हैं।

सनातन के अपमान पर विपक्ष को घेरा

सनातन धर्म को लेकर जनता से देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ये सब सनातन को समाप्त करने की बात करते हैं। इन्हें आप लोग बता दो जिसने भी सनातन पर आक्रमण किया उसे जमीन में गाड़ दिया गया है। उन्होने आगे कहा कि आजकल चुनावी हिंदू पैदा हो गए हैं। चुनाव आते ही ये सब मंदिर जाने लगते हैं। क्या कमलनाथ कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे के बेटे प्रियंक को बाहर निकाल सकते हैं, जिसने सनातन पर हमला किया। सनातन धर्म को लेकर उनकी नीतियां अलग हैं और इनका दिखावा अलग है।

देवेंद्र फडणवीस ने भाषण में नहीं लिया सीएम शिवराज का नाम

जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल हुए महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जनता के सामने बीजेपी सरकार की नीतियों के गिनाया। साथ ही कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन पर जमकर हमला भी बोला। लेकिन अपने पूरे भाषण में उन्होने एक भी बार एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी योजनाओं का जिक्र तक नहीं किया। उनका पूरा भाषण पीएम मोदी और उनकी योजनाओं पर केंद्रित रहा। भाषण में सीएम शिवराज का नाम नहीं लिया जाना लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है।

Indore News इंदौर न्यूज Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis Devendra Fadnavis involved in Jan Ashirwad Yatra entry of Jan Ashirwad Yatra in Indore appeal to vote in the name of PM Modi महाराष्ट्र डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस जन आशीर्वाद यात्रा में शामिल देवेंद्र फडणवीस इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा का प्रवेश पीएम मोदी के नाम पर वोट देने की अपील