राजगढ़ में बोरवेल में गिरी माही नहीं रही, रेस्क्यू के बाद अस्पताल में हुई मौत, 17 फीट गहराई में अटकी थी

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
राजगढ़ में बोरवेल में गिरी माही नहीं रही, रेस्क्यू के बाद अस्पताल में हुई मौत, 17 फीट गहराई में अटकी थी

Rajgarh. राजगढ़ में मंगलवार (5 दिसंबर) को बोरवेल में गिरी 4 साल की मासूम माही की मौत हो गई है। माही को रात करीब तीन बजे बोरवेल से बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन उस वक्त बच्ची बेहोश थी। उसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। उसकी हालत को बिगड़ता देख उसे भोपाल रेफर किया गया। भोपाल में हमीदिया अस्पताल में डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।

खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई थी बच्ची

दरअसल राजगढ़ में बोरवेल में गिरी 5 साल की बच्ची को आखिरकार बाहर निकाल लिया गया था। मासूम को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए बड़ी मशक्कत लगी थी। बोरवेल से बाहर निकलने के बाद माही की तबीयत ज्यादा खराब थी। इलाज के लिए उसे भोपाल के अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई।

9 घंटे बाद रेस्क्यू कर बोरवेल से निकाला था

बच्ची पटाड़िया गांव की रहने वाली है, जो पिता रवि के साथ मामा इंदर सिंह के घर आई थी। यहां खेत में खेलते-खेलते वह बोरवेल में गिर गई। सूचना मिलते ही एसडीएम अंशुमन राज सहित प्रशासनिक अमला और पुलिस मौके पर पहुंच गए थे। कलेक्टर हर्ष दीक्षित और एसपी धर्मराज मीणा भी मौके पर थे। बोरवेल में कैमरा डालकर बच्ची के हर मूवमेंट पर नजर रखी जा रही थी। ऑक्सीजन नीचे तक पहुंचाया जा रहा था। बच्ची के हाथों का मूवमेंट नजर आ रहा थे। डॉक्टर्स और नर्सिंग स्टाफ की टीम भी बुला ली गई थी। लेकिन माही जिंदगी से हार गई।


MP News एमपी न्यूज Rajgarh borewell Accident Mahi fell into borewell in Rajgarh Mahi died Mahi was stuck in 17 feet depth राजगढ़ में बोरवेल में गिरी माही माही की मौत 17 फीट गहराई में अटकी थी माही