बिट्टा बोले- खालिस्तान न कभी बना है और न कभी बनेगा, भारत मिलिट्री समेत तमाम सेक्टर में आगे है, समझौता नहीं करेगा भारत

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
बिट्टा बोले- खालिस्तान न कभी बना है और न कभी बनेगा, भारत मिलिट्री समेत तमाम सेक्टर में आगे है, समझौता नहीं करेगा भारत

SIKAR. अखिल भारतीय आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने खालिस्तानियों पर तंज कसते हुए कहा कि खालिस्तान न कभी बना है और न ही कभी बनेगा। उन्होंने कहा कि अगर कनाडा ने देश को तोड़ने की कोशिश की तो भारत किसी भी हाल में समझौता नहीं करेगा। आज भारत देश मिलिट्री सहित तमाम सेक्टर में आगे है।

सीकर के प्रिंस एजुकेशन हब में बोले बिट्टा

बता दें कि मनिंदरजीत सिंह बिट्टा मंगलवार को सीकर के प्रिंस एजुकेशन हब पहुंचे। उस दौरान उन्होंने खालिस्तान से जुड़े मुद्दों पर बात की। उन्होंने कहा कि ऐसे मद्दे देश की जनरेशन के लिए ठीक नहीं हैं। उन्होंने कहा कि यूके, जर्मनी जैसे देशों में भारत के झंडे का अपमान किया। भगत सिंह को आतंकवादी कहा गया और महात्मा गांधी की मूर्ति को तोड़ा गया। ये सब देखकर लगता है कि खालिस्तान नहीं बन सकता।

पीएम ने युवाओं के लिए हमेशा सही फैसला लिया

मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने कहा कि देश में कई सिक्ख हैं जो खालिस्तान की मांग नहीं कर रहे हैं। ये सिक्ख आज भी भूखे-नंगे पाकिस्तान, देश विरोधी विचारधाराओं के खिलाफ हैं। उन्होंने कहा कि इन मामलों का हल कोई प्रधानमंत्री या कोई ताकत नहीं निकाल सकता है। इसके लिए गुरुद्वारा प्रबंध कमेटियां ही काफी हैं। उन्होंने कहा कि पीएम ने युवाओं के लिए कभी गलत फैसला नहीं लिया है।

Anti-Terrorism Morcha President Maninderjit Singh Bitta Maninderjit Singh Bitta Canada-India dispute Bitta took a dig at Khalistan supporters आतंकवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष मनिंदरजीत सिंह बिट्टा मनिंदरजीत सिंह बिट्टा कनाडा-भारत विवाद बिट्टा ने खालिस्तान समर्थकों पर तंज कसा