कोटा में एक साथ बनने जा रहे कई रिकॉर्ड, रिवर फ्रंट के उद्घाटन में आएंगे 25 देशों के राजदूत, दीपिका-रणवीर करेंगे प्रमोशन

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
कोटा में एक साथ बनने जा रहे कई रिकॉर्ड, रिवर फ्रंट के उद्घाटन में आएंगे 25 देशों के राजदूत, दीपिका-रणवीर करेंगे प्रमोशन

KOTA. कोटा में चंबल नदी पर 1400 करोड़ की लागत से रिवर फ्रंट बनकर तैयार है, आज इसका उद्घाटन होने जा रहा है। करीब साढ़े 5 किलोमीटर लंबे इस रिवर फ्रंट में चंबल माता की विशालकाय संगमरमर की मूर्ति, प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का चेहरे समेत अनेक आकर्षक चीजें रहेंगी। दावा किया जा रहा है कि रिवर फ्रंट के उद्घाटन के साथ ही यहां एक साथ कई रिकॉर्ड भी बनेंगे।

22 घाट हैं रिवर फ्रंट में

इस रिवर फ्रंट को वसुधैव कुटुंबकम की थीम पर तैयार किया गया है, जिसमें 22 घाट हैं। सभी घाटों की अलग-अलग कहानी है। रिवर फ्रंट को देखने 25 देशों के राजदूतों को भी आमंत्रित किया गया है। यहां चंबल माता की 242 फीट की संगमरमर से बनी मूर्ति स्थापित की गई है। दावा है कि विश्व में संगमरमर से बनी इतनी बड़ी मूर्ति नहीं है। इस मूर्ति के कलश से हर घंटे 7 लाख लीटर पानी गिरेगा।

नेहरू की आंख से देख सकेंगे रिवर फ्रंट

यहां स्थित जवाहर घाट पर पं जवाहर लाल नेहरू का गन मेटल से बना मुखौटा लगाया गया है। दावा किया जा रहा है कि 12 मीटर चौड़ा यह फेसमास्क विश्व में नेहरू का सबसे बड़ा मास्क है। बता दें कि पं. नेहरू ने ही कोटा बैराज का लोकार्पण किया था। इस मुखौटे की आंख से रिवर फ्रंट का पश्चिमी छोर देखा जा सकेगा।

ये खबर भी पढ़ें...

जयपुर में 436 मीटर लंबा रोप-वे बनकर तैयार, अत्याधुनिक रोप-वे में सुरक्षा संबंधी कई खूबियां, पावर कट होने पर भी चलता रहेगा

नंदी घाट पर नंदी विराजमान

नंदी घाट पर जोधपुर के पत्थर से 1 हजार टन वजन वाली 20 फिट ऊंची नंदी की प्रतिमा स्थापित की गई है। दावा है कि पूरी प्रतिमा एक ही चट्टान को तराशकर बनाई गई है। 15 फिट चौड़ी और 20 फिट ऊंची यह प्रतिमा काफी दूर से नजर आएगी।

ब्रम्हाघाट में लगी घंटी भी सबसे बड़ी

यहां स्थित ब्रम्हा घाट में विशालकाय घंटी लगाई गई है। इसे बनाने वाले इंजीनियर देवेंद्र आर्य का दावा है कि इससे 6 रिकॉर्ड बनेंगे। दावा है कि इस घंटी की आवाज 8 किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी। इसके अलावा जॉइंट लेस चौन की कास्टिंग, नॉन फेरस की एक बार में कास्टिंग, सबसे बड़ा घंटा होने का रिकॉर्ड बनेगा।

रिवरफ्रंट से शहर में नहीं आएगा बाढ़ का पानी

इस रिवर फ्रंट के बन जाने के बाद चंबल नदी के किनारे बसी सभी बस्तियां बाढ़ से मुक्त हो गई हैं। इस प्रोजेक्ट के जरिए चंबल में गिर रहे सभी गंदे नालों को ट्रैप किया गया है। जिनके पानी को एसटीपी के जरिए रिसाइकिल किया गया है। इसके लिए 2 किलोमीटर की दूरी पर एसटीपी स्थापित किया गया है। जिसका पंपिंग स्टेशन नयापुरा स्थित छोटी पुलिया के पास बनाया गया है। यहां से गंदा पानी एसटीपी में दाखिल होकर क्लीन होगा।

रणवीर-दीपिका बने ब्रांड एंबेसडर, करेंगे प्रमोशन

दुनिया में कोटा को पर्यटन नक्शे पर लाने के लिए यूआईटी कोटा का प्रचार प्रसार कराने जा रही है। बॉलीवुड स्टार दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह को इसका ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। दोनों का यूआईटी से 1 साल का अनुबंध हो चुका है। 13 सितंबर को दोनों कोटा आ रहे हैं। दोनों साल भर तक कोटा का प्रमोशन करेंगे। जिसकी थीम होगी कोटा नहीं देखा तो क्या देखा?



Chambal River Front ambassadors of 25 countries will come for the inauguration Deepika-Ranveer will promote many records are going to be made चम्बल रिवर फ्रंट उद्घाटन में आएंगे 25 देशों के राजदूत दीपिका-रणवीर करेंगे प्रमोशन बनने जा रहे कई रिकॉर्ड