भोपाल-इंदौर रूट की कई ट्रेनें निरस्त, आप भी इनमें से किसी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ध्यान दें

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
भोपाल-इंदौर रूट की कई ट्रेनें निरस्त, आप भी इनमें से किसी ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो ध्यान दें

BHOPAL. जबलपुर मंडल के बरांझ स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते निर्धारित तिथियों में ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। बरांझ स्टेशन पर प्री नॉन नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाना है। कार्य के दौरान कुछ ट्रेनों को निर्धारित तिथियों में प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। यात्रियों को असुविधा से बचाने के लिए रेल विभाग ने ट्रेनों के नाम जारी किए हैं।

निरस्त की जाने वाली गाड़ियां

  •     1-गाड़ी संख्या 06619/06620 इटारसी-कटनी-इटारसी मेमू स्पेशल दो से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  •     2-गाड़ी संख्या 19013 भुसावल-कटनी एक्सप्रेस दिनांक एक से 11 दिसंबर तक तथा गाड़ी संख्या 19014 कटनी-भुसावल एक्सप्रेस दो से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  •     3- गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस दिनांक पांच से 11 दिसंबर तक तथा गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस छह से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  •     4-गाड़ी संख्या 11272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस दिनांक एक से 10 दिसंबर तक तथा गाड़ी संख्या 11271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस दो से 11 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
  •     5-गाड़ी संख्या 11273 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस दो से 11 दिसंबर तक तथा गाड़ी संख्या 11274 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस तीन से 12 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
railway news non-interlocking work at Baranj station of Jabalpur division which trains will remain cancelled Many trains on Bhopal-Indore route cancelled कौन सी ट्रेनें रहेंगी रद्द रेलवे न्यूज जबलपुर मंडल के बरांझ स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य भोपाल-इंदौर रूट की कई ट्रेनें रद्द