इंदौर में चुनावी खर्च में सबसे कंजूस रहे मेंदोला, हाईप्रोफाइल सीट पर विजयवर्गीय ने सबसे अमीर प्रत्याशी शुक्ला से किया ज्यादा खर्च

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
इंदौर में चुनावी खर्च में सबसे कंजूस रहे मेंदोला, हाईप्रोफाइल सीट पर विजयवर्गीय ने सबसे अमीर प्रत्याशी शुक्ला से किया ज्यादा खर्च

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर विधानसभा चुनाव में सभी 92 प्रत्याशियों में सबसे अमीर प्रत्याशी कांग्रेस के संजय शुक्ला ने औपचारिक तौर पर काफी कम राशि चुनाव प्रचार में खर्च की है। जिला निर्वाचन को दी गई जानकारी के अनुसार शुक्ला ने महज 15 लाख रुपए ही खर्च किए हैं। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव ने उनके मुकाबले छह लाख ज्यादा खर्च किए हैं और कुल 21 लाख चुनाव प्रचार में लगाए हैं। वहीं सबसे कंजूस तो प्रदेश में सबसे ज्यादा वोट से जीतने का रिकार्ड बनाने वाले रमेश मेंदोला रहे हैं, उन्होंने केवल सवा 6 लाख रुपए ही खर्चे हैं। हालांकि औपचारिक तौर पर चुनाव खर्च की लिमिट प्रति उम्मीदवार 40 लाख रुपए हैं।

किसने कितने किया औपचारिक चुनाव खर्च

इंदौर विधानसभा एक- बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय ने 21 लाख तो कांग्रेस के संजय शउक्ला ने 15 लाख खर्च किए।

इंदौर विधानसभा दो- बीजेपी के रमेश मेंदोला ने 6.25 लाख तो कांग्रेस के चिंटू चौकसे ने 10.80 लाख रुपए खर्च किए।

इंदौर विधानसभा तीन- बीजेपी के गोलू शुक्ला ने 24 लाख तो कांग्रेस के पिंटू जोशी ने करीब 14 लाख खर्च किए

इंदौर विधानसभा चार- बीजेपी की मालिनी गौड़ ने 18 लाख तो कांग्रेस के राजा मांधनानी ने 16 लाख खर्च किए।

इंदौर विधानसभ पांच- बीजेपी के महेंद्र हार्डिया ने 10.50 लाख तो कांग्रेस के सत्तू पटेल ने 14 लाख से ज्यादा खर्च किए

देपालपुर विधानसभा- बीजेपी के मनोज पटेल नौ लाख खरीब तो कांग्रेस के विशाल पटेल ने 14 लाख से ज्यादा खर्चे।

राऊ विधानसभा- बीजेपी के मधु वर्मा ने 13 लाख तो कांग्रेस के जीतूप पटवारी ने 15 लाख से ज्यादा खर्च किए।

महू विधानसभा- बीजेपी की उषा ठाकुर ने 16.50 लाख तो कांग्रेस के रामकिशोर शुक्ला ने करीब 13 लाख खर्च किए।

सांवेर विधानसभा- बीजेपी के तुलसी सिलावट ने करीब 25 लाख तो कांग्रेस की रीना सेतिया ने करीब 13 लाख रुपए खर्च किए।

ज्यादातार खर्च खाने में, निर्दलीय केवल 50 हजार तक खर्च तक सीमित

सबसे ज्यादा खर्च में सिलावट, गोलू शुक्ला है, जो दोनों बीजेपी से हैं। इसमें दोनों ने पटाखा, चाय-नाशते, वाहन आदि पर खर्च ज्यादा किए। मालिनी गौड़ ने विधानसभ चार में कार्यकर्ताओं को आइसक्रीम, रबड़ी, मिठाई भी खिलाई और इस पर खर्चा किया। जीतू पटवारी ने भी खाने पर ज्यादा खर्च किया। निर्दलीय केवल 20 से 50 हजार खर्च तक सीमित रहे। इसमें झंडे, पोस्टर का खर्च अधिक रहा।

MP News एमपी न्यूज Calculation of candidates' expenses Ramesh Mendola is the most miser Vijayvargiya is ahead of rich candidate Sanjay प्रत्याशियों के खर्च का हिसाब रमेश मेंदोला सबसे कंजूस रईस प्रत्याशी संजय से आगे रहे विजयवर्गीय