भोपाल पहुंचे मेट्रो कोच, आज सुबह 10 बजे होंगे अनलोड, 25 सितंबर के बाद ट्रायल रन, जानिए हर कोच की कितनी लंबाई-चौड़ाई?

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
भोपाल पहुंचे मेट्रो कोच, आज सुबह 10 बजे होंगे अनलोड, 25 सितंबर के बाद ट्रायल रन, जानिए हर कोच की कितनी लंबाई-चौड़ाई?

BHOPAL. राजधानी भोपाल को लंबे समय से मेट्रो ट्रेन चलने का इंतजार है। ऐसे में भोपाल मेट्रो ट्रेन के तीन कोच गुजरात के सांवली, बडोदरा से करीब एक हफ्ते में 850 किमी का सफर तय कर भोपाल पहुंच गए है। आनंदनगर बायपास, भेल रायसेन रोड के रास्ते आधी रात को ये सुभाष डिपो पहुंचे। आज सुबह (18 सितंबर) 10 बजे इन्हें अनलोड किया जाएगा। 25 सितंबर के बाद कभी-भी इसका ट्रायल रन हो सकता है। मेट्रो का ट्रायल रन सुभाष नगर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच में ही होगा। इसकी शुरुआत सीएम शिवराज सिंह चौहान हरी झंडी दिखाकर करेंगे।

25 सितंबर के बाद कभी भी ट्रायल रन

मेट्रो कोच 850Km की दूरी तय करके भोपाल लाए गए हैं। ये कोच तीन अलग-अलग ट्रॉले पर रखकर लाए गए हैं। सोमवार सुबह तीनों मेट्रो कोच को सुभाष नगर डिपो में अनलोड किया जाएगा। फिलहाल इन्हें ढक कर रखा गया है। बता दें, सुभाष डिपो 80 एकड़ जमीन पर बन रहा है। यही से मेट्रो ट्रेनों का संचालन होगा। रात के समय में ट्रेन यहीं पर रूकेंगी। मेट्रो कोच का ट्रायल ऑरेंज लाइन पर होगा। भोपाल एम्स से सुभाष नगर तक बिछाई गई 6.22Km ऑरेंज लाइन पर यह कोच दौड़ेंगे। माना जा रहा है कि अगले साल मई-जून महीने में यहां के लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे।

कोच की लंबाई-चौड़ाई

  • 22 मीटर लंबाई, 2.9 मीटर चौड़ाई
  • 100 मीटर लंबा अनलोडिंग वे
  • 4 किमी लंबा प्रायोरिटी कॉरीडोर
  • 66 मीटर लंबा मेट्रो रैक
  • 50 यात्रियों की सिटिंग कैपिसिटी
  • 750 यात्री एक रैक में कर सकेंगे यात्रा
  • 200 यात्री कोच में खड़े हो सकेंगे
  • मेट्रो स्टेशन की क्षमता 6 कोच की
  • 3 कोच का रैक शुरुआत में चलेगा
  • 10 सितंबर को सावली प्लांट से हुए थे रवाना

इन स्टेशनों पर होगा ट्रायल

प्रायोरिटी कॉरिडोर में कुल आठ स्टेशन हैं। इनमें एम्स हॉस्पिटल, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन, अलकापुरी, DRM ऑफिस, सरगम टॉकीज, DB मॉल, केंद्रीय स्कूल और सुभाषनगर स्टेशन शामिल हैं। ट्रायल रन लगभग साढ़े तीन किलोमीटर में सुभाषनगर स्टेशन से आरकेएमपी स्टेशन तक किया जाएगा।

MP News एमपी न्यूज Metro coach Metro coach reached Bhopal Metro soon in capital Metro unloaded at 10 in morning मेट्रो कोच भोपाल पहुंचे मेट्रो कोच राजधानी में जल्द दौड़ेगी मेट्रो मेट्रो सुबह दस बजे होंगे अनलोड