RAIPUR. बीजेपी की परिवर्तन यात्रा में भीड़ नहीं जुट रही, लोगों ने इसे दरकिनार कर दिया है। यही कारण है कि बीजेपी के बड़े नेताओं के दौरे कैंसिल हो रहे हैं। इसी क्रम में अमित शाह और स्मृति ईरानी के दौर भी कैंसिल हो चुके हैं। इसके कारण अमित शाह ने नेताओं पर नाराजगी भी जाहिर की थी। यह कहना है प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत का।
'शाह ने सुनाई बीजेपी नेताओं को खरी-खोटी'
दरअसल, अमरजीत भगत ने अमित शाह और स्मृति ईरानी के दौरे को लेकर भी तंज कसा। उन्होंने कहा की भीड़ नहीं होने के कारण की इन दोनों बड़े नेताओं के दौरे कैंसिल किए गए थे। इसे लेकर अमित शाह ने प्रदेश के बीजेपी नेताओं को खरी-खोटी भी सुनाई है।
बीजेपी ने वादा किया, हमने काम किया-भगत
अमरजीत ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में चुनाव हैं, ऐसे में दोनों ही दलों के नेताओं के साथ-साथ अन्य दलों के बड़े नेता भी प्रदेश का दौरा कर रहे हैं और अपने मेनिफेस्टो के हिसाब से जनता के पास जाने की कोशिश भी कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी की ओर इशारा करते हुए कहा कि उन्होंने सिर्फ वादा किया है, जबकि हमने काम। ऐसे में इस बार भी जनता हम पर भरोसा जताएगी। साथ ही अमरजीत भगत ने एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा किया है।