बालाघाट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने दाखिल किया नामांकन, बेटी मौसम को मिला है पार्टी का टिकट, डमी कैंडिटेट बने या लड़ेंगे चुनाव?

author-image
Chandresh Sharma
एडिट
New Update
बालाघाट से मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने दाखिल किया नामांकन, बेटी मौसम को मिला है पार्टी का टिकट, डमी कैंडिटेट बने या लड़ेंगे चुनाव?

BALAGHAT. बालाघाट में मंत्री गौरीशंकर बिसेन द्वारा नामांकन दाखिल किए जाने की खबर है। दरअसल बिसेन काफी समय पहले से ही बालाघाट से चुनाव न लड़ने की बात कहते रहे हैं। पार्टी ने उनकी बेटी मौसम को टिकट दिया है। सवाल यह उठ रहा है कि ऐसे में गौरीशंकर बिसेन ने नामांकन क्यों दाखिल किया। खबर यह भी आ रही है कि उनकी बेटी मौसम का स्वास्थ्य खराब है, इसी वजह से बिसेन ने चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है।

हालांकि विधानसभा और लोकसभा चुनाव के दौरान पार्टियां डमी कैंडिडेट से भी नामांकन दाखिल कराती हैं, ताकि किसी वजह से यदि प्रत्याशी का नामांकन खारिज हो जाए तो डमी कैंडिडेट को चुनाव मैदान में उतारा जा सके। अब सवाल यह उठ रहा है कि बिसेन ने बतौर डमी कैंडिडेट पर्चा दाखिल किया है या फिर वे अब भी चुनाव मैदान में उतर सकते हैं।

30 अक्टूबर है नामांकन की लास्ट डेट

दरअसल बालाघाट से बीजेपी प्रत्याशी मौसम बिसेन ने अब तक अपना नामांकन नहीं भरा है। उनकी तबीयत काफी ज्यादा खराब बताई जा रही है। नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है। ऐसे में एहतियात के तौर पर गौरीशंकर बिसेन ने नामांकन दाखिल किया है। तबीयत ठीक होते ही मौसम सिंह बिसेन भी नामांकन भरेंगी।

बालाघाट में दोनों पार्टियों ने उतारे महिला प्रत्याशी

बालाघाट में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही दलों ने महिला प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतारा है। बीजेपी से मौसम सिंह बिसेन प्रत्याशी हैं तो वहीं अनुभा मुंजारे पर कांग्रेस ने दांव खेला है। अनुभा पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रही हैं और वे बालाघाट के नेता कंकर मुंजारे की पत्नी हैं।

MP News एमपी न्यूज Gaurishankar Bisen filled the form ticket was cut still filled the form daughter Mausam got the ticket गौरीशंकर बिसेन ने भरा पर्चा टिकट कटा फिर भी भरा पर्चा बेटी मौसम को मिला है टिकट