BHOPAL. प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कहा कि अब तक बहुत सज्जनता दिखाई है। अब राक्षसों से निपटने के लिए अग्निबाण का उपयोग करना होगा। बमोरी के विकास में रुकावट बनने वालों से नाराज मंत्री ने कहा अभी तक मैं सोच रहा था कि शेर को ना जगाओ। उन्होंने कहा कि बमोरी की खुली लड़ाई अब राघौगढ़ से होगी।
गुना में सिसोदिया का जोरदार स्वागत
मंगलवार, 12 सितंबर को पंचायत मंत्री भोपाल से गुना पहुंचे। इस दौरान गादेर गुफा पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां पंचायत मंत्री सिसोदिया ने कहा कि आपका संजू भैया ऐसा काम नहीं करेगा, जिससे कार्यकर्ताओं का सिर नीचा हो। अभी तक मैंने बहुत सज्जनता दिखाई। मगर, राक्षसों से निपटने के लिए अब अग्निबाण का उपयोग करना ही पड़ेगा। अब छोड़ेंगे नहीं किसी को भी। जो लोग बमोरी के विकास में रुकावट पैदा कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि आपके-हमारे दुख-दर्द में जिन्होंने सहभागिता नहीं निभाई, उनको सबक सिखाना कर्तव्य बन गया है। इस चुनौती के साथ कि किसमें कितना दम है, आ जाओ सामने।