शेख रेहान, KHANDWA. खंडवा आई प्रभारी मंत्री उषा ठाकर ने जातिगत जनगणना को राग द्वेष और वैचारिक मतभेद बढ़ने वाला बताया है। उन्होंने उमा भारती के कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता वाले बयान को भी सही बताया। खुद के चुनाव लड़ने पर कहा कि ये संगठन तय करेगा। उन्होंने कांग्रेस और वामपंथी पर हमला बोलते हुए कहा कि नकली और चुनावी हिंदुओं से समाज को बचने की जरूरत है। मंत्री उषा ठाकुर खंडवा में विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण करने पहुंची थीं।
जातिगत जनगणना पर बयान
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण करने पहुंचीं मंत्री उषा ठाकुर ने सबसे पहले अमृत 2 करीब 142 करोड़ की पेयजल योजना का भूमिपूजन किया। बिहार में जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कहा कि इससे राग द्वेष और वैचारिक मतभेद बढ़ेगा। मेरी तो प्रार्थना है कौम को कबीलों में मत बांटिए, ये सफर मीलों में मत बांटिए। एक नदी की तरह है मेरा वतन, नालों और झीलों में मत बांटिए। मंत्री उषा ठाकुर ने मंत्रियों और सांसद को चुनाव लड़ाने पर कहा कि इनके मैदान में उतरने से हमें फायदा होगा।
ये खबर भी पढ़िए..
उषा बोलीं- 'हम हथियार नहीं डालते'
यशोधरा राजे के चुनाव से इनकार पर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि हम हथियार नहीं डालते हैं। हम तो तब से मुखर हैं, जब हमारे पास सिर्फ 2 सीटें थीं। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ को भी घेरा। विभीषण वाले उनके बयान पर कहा कि वो तो राम जी के दल में आ गए थे, उन्होंने आताताईयों का साथ नहीं दिया।