खंडवा में मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- जातिगत जनगणना से राग द्वेष और वैचारिक मतभेद बढ़ेंगे, नकली हिंदुओं से बचने की जरूरत

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
खंडवा में मंत्री उषा ठाकुर बोलीं- जातिगत जनगणना से राग द्वेष और वैचारिक मतभेद बढ़ेंगे, नकली हिंदुओं से बचने की जरूरत

शेख रेहान, KHANDWA. खंडवा आई प्रभारी मंत्री उषा ठाकर ने जातिगत जनगणना को राग द्वेष और वैचारिक मतभेद बढ़ने वाला बताया है। उन्होंने उमा भारती के कोई माई का लाल आरक्षण खत्म नहीं कर सकता वाले बयान को भी सही बताया। खुद के चुनाव लड़ने पर कहा कि ये संगठन तय करेगा। उन्होंने कांग्रेस और वामपंथी पर हमला बोलते हुए कहा कि नकली और चुनावी हिंदुओं से समाज को बचने की जरूरत है। मंत्री उषा ठाकुर खंडवा में विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण करने पहुंची थीं।

जातिगत जनगणना पर बयान

विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले विकास कार्यों का भूमिपूजन लोकार्पण करने पहुंचीं मंत्री उषा ठाकुर ने सबसे पहले अमृत 2 करीब 142 करोड़ की पेयजल योजना का भूमिपूजन किया। बिहार में जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कहा कि इससे राग द्वेष और वैचारिक मतभेद बढ़ेगा। मेरी तो प्रार्थना है कौम को कबीलों में मत बांटिए, ये सफर मीलों में मत बांटिए। एक नदी की तरह है मेरा वतन, नालों और झीलों में मत बांटिए। मंत्री उषा ठाकुर ने मंत्रियों और सांसद को चुनाव लड़ाने पर कहा कि इनके मैदान में उतरने से हमें फायदा होगा।

ये खबर भी पढ़िए..

मध्यप्रदेश में कभी एक-दूसरे के लिए मांगती थी वोट, अब लड़ेंगी एक ही सीट से चुनाव, बीजेपी की मंत्री के लिए होगी मुसीबत

उषा बोलीं- 'हम हथियार नहीं डालते'

यशोधरा राजे के चुनाव से इनकार पर मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि हम हथियार नहीं डालते हैं। हम तो तब से मुखर हैं, जब हमारे पास सिर्फ 2 सीटें थीं। उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ को भी घेरा। विभीषण वाले उनके बयान पर कहा कि वो तो राम जी के दल में आ गए थे, उन्होंने आताताईयों का साथ नहीं दिया।

Usha performed Bhoomi Pujan Usha statement on fake Hindu Usha Thakur statement Minister Usha Thakur उषा ने किया भूमिपूजन नकली हिंदू पर उषा का बयान उषा ठाकुर का बयान जातिगत जनगणना Caste Census मंत्री उषा ठाकुर