मोदी-शाह जा रहे कमजोर सीटों पर, राहुल-खड़गे जा रहे मजबूत सीटों पर

author-image
The Sootr
एडिट
New Update
मोदी-शाह जा रहे कमजोर सीटों पर, राहुल-खड़गे जा रहे मजबूत सीटों पर

JAIPUR. राजस्थान के चुनाव में स्टार प्रचारकों की प्रचार सभाओं की धूम चल रही है। हर रोज बीजेपी और कांग्रेस के राष्ट्रीय स्तर के नेता राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में आकर अपने प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर रहे हैं, लेकिन एक अजीब स्थिति यह देखने में आ रही है कि जहां बीजेपी के सबसे बडे़ स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा उन सीटों की ओर रूख कर रहे हैं जहां पार्टी कमजोर है, वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन उन सीटों पर जा रहे हैं जहां पार्टी पहले से मजबूत है।

राजस्थान में 25 नवंबर को मतदान

राजस्थान में बडे़ नेताओं के दौरों का सिलसिला वैसे तो पहले से चल रहा है, लेकिन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ में प्रचार की समाप्ति के बाद अब दोनों दलों की नजर राजस्थान पर ही है। ऐसे में दौरे भी लगातार हो रहे हैं। राजस्थान में मतदान 25 नवंबर यानी शनिवार को होना है और प्रचार का हल्ला 23 नवंबर की शाम को खत्म हो जाएगा। अभी तक की स्थिति देखें तो बीजेपी के तीन सबसे बड़े स्टार प्रचारक जहां पार्टी के लिए कमजोर मानी जाने वाली सीटों और जिलों पर जा कर पार्टी के लिए माहौल बनाने की चुनौती स्वीकार कर रहे हैं, वहीं कांग्रेस के तीन सबसे बडे़ स्टार प्रचारक ज्यादातर उन सीटों पर जा रहे हैं जहां पहले से पार्टी के विधायक हैं और पार्टी मजबूत स्थिति में रही है।

बीजेपी के स्टार प्रचारक

नरेन्द्र मोदी की सभाएं :

प्रधानमंत्री सीटों पर जाने के बजाए पूरे जिले के हिसाब से सभाएं कर रहे हैं।

  • बायतु - कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी यहां से विधायक हैं।
  • भरतपुर - पार्टी के पास इस पूरे जिले में आठ में से एक भी सीट नहीं है।
  • नागौर - इस जिले में पार्टी की दस में से सिर्फ दो सीट है।
  • चूरू - यहां बीजेपी की पांच में से सिर्फ दो सीट है।
  • झुंझुनूं - यहां बीजेपी के पास सात में से एक भी सीट नहीं है।

अमित शाह की सभाएं :

  • हिण्डौली - यहां से कांग्रेस के रामनारायण मीणा विधायक हैं।
  • मसूदा - यहां से कांग्रेस के राकेश पारीक विधायक हैं।
  • अजमेर - यहां अमित शाह ने रोड शो किया था और यहां आठ में से पांच सीट बीजेपी के पास है।

नड्डा की सभाएं

  • महुआ - यह सीट कांग्रेस समर्थित निर्दलीय ओमप्रकाश हुडला की सीट है।
  • सिकराय - इस सीट से सरकार की एक ममता भूपेश मंत्री अभी विधायक है।
  • ओसियां- इस सीट पर कांग्रेस की दिव्या मदेरणा विधायक हैं।
  • जैसलमेर - यहां कांग्रेस के रूपाराम विधायक हैं।

कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की सभाएं

राहुल गांधी की सभाएं

तारानगर, नोहर और सादुलशहर में सभएं हो चुकी है। कांग्रेस के विधायक हैं।

बूंदी, दौसा और सीकर में भी कांग्रेस के विधायक हैं। वहीं आने वाली सभाओं में भी वल्लभनगर, अकोली और बायतु में भी सभाएं होनी है।

इनमें से वल्लभनगर और बायतु में कांग्रेस विधायक हैं, वहीं राजाखेड़ा, नदबई और गंगापुर में भी सभाएं होनी हैं। इनमे भी कांग्रेस या समर्थित विधायक हैं।

मल्लिकार्जुन खड़गे छह सीटों पर सभाएं करेंगे। इनमें से चार पर कांग्रेस के विधायक हैं



राजस्थान विधानसभा चुनाव Rajasthan Assembly elections विधानसभा चुनाव 2023 राहुल-खड़गे जा रहे मजबूत सीटों पर मोदी-शाह जा रहे कमजोर सीटों पर Modi-Shah going on weak seats Rahul-Kharge going on strong seats Assembly elections 2023