BJP के 31 नेताओं की रोज 120 से ज्यादा सभाएं, कांग्रेस अंतिम चरण में लगाएगी ताकत, होंगी राहुल-प्रियंका, खड़गे, कमलनाथ की 33 सभाएं

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
BJP के 31 नेताओं की रोज 120 से ज्यादा सभाएं, कांग्रेस अंतिम चरण में लगाएगी ताकत, होंगी राहुल-प्रियंका, खड़गे, कमलनाथ की 33 सभाएं

BHOPAL. मध्यप्रदेश समेत पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है। खास तौर से एमपी में बीजेपी के 30 से ज्यादा केंद्रीय और राज्य के नेता प्रचार में लगे हुए हैं। हर नेता रोज 4-5 सभाएं और रोड शो कर रहे हैं। इस हिसाब से बीजेपी के रोजाना 130 से 150 तक रोड शो और सभाएं हो रही हैं। इसके लिए स्टार प्रचारकों का चयन प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं के फीडबैक के आधार पर लिया जा रहा है। इस काम के लिए बीजेपी एक प्राइवेट एजेंसी का मदद ले रही है।

एजेंसी इस तरह ले रही फीडबैक 

इस बार बीजेपी ने चुनाव को काफी हाईटेक बना दिया है। वह चुनाव प्रचार के लिए कई निजी एजेंसियों की मदद ले रही है। इस काम में कांग्रेस भी पीछे नहीं है। बीजेपी काम कर रही एजेंसी अपने कॉल सेंटर से संबंधित सीट पर कार्यकर्ताओं से सवाल पूछ रही है और उसकी रिपोर्ट वरिष्ठ नेताओं को दे रही है। प्रत्याशी बड़े नेताओं के साथ-साथ इलेक्शन मैनेजमेंट की टीम के भी संपर्क में हैं। कॉल सेंटर से हर विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से पूछा जाता है कि आपके यहां प्रचार की क्या स्थिति है। बुजुर्ग-दिव्यांगों के अलावा कर्मचारियों की वोटिंग के बारे में पूछा जा रहा है। मोटर साइकिल रैली, झंडे-बैनर लगे हैं या नहीं, ऐसे फीडबैक के आधार पर स्टार प्रचारकों के दौरे तय हो रहे हैं। 

राहुल-प्रियंका समेत 4 बड़े नेताओं की 33 सभाएं और रोड शो 

कांग्रेस में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पूर्व सीएम कमलनाथ की प्रचार के आखिरी दौर में 33 सभाएं और रोड शो तय हैं। सबसे ज्यादा सभाएं कमलनाथ की हो रहीं हैं। प्रत्याशियों को अपने स्तर पर स्टार प्रचारकों की सभाएं तय करने को कह दिया गया है। ज्यादातर प्रत्याशियों का खुद का सेटअप है। इसमें एक ग्रुप सोशल मीडिया और कॉल सेंटर का काम भी करता है। इसके अलावा सांसद नकुलनाथ के बंगले में एक वॉर रूम बना रखा है। यहां से प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं से फीडबैक लिया जा रहा है।

सीएम शिवराज के बाद सबसे ज्यादा मांग योगी की 

सीएम शिवराज सिंह चौहान तो प्रदेश की हर विधानसभा सीट पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं। शिवराज के अलावा बीजेपी में सबसे ज्यादा मांग यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की है। अधिकतर प्रत्याशी की इच्छा है कि योगी की सभा उसके क्षेत्र में हो जाए। पार्टी पूरा चुनाव हिंदुत्व को केंद्र में रखकर लड़ रही है।

Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh Assembly elections मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव more than 30 BJP leaders engaged in campaigning 4-5 meetings of BJP every day meetings of Congress बीजेपी के 30 से ज्यादा नेता प्रचार में जुटे बीजेपी की हर रोज 4-5 सभाएं कांग्रेस की सभाएं