बीजापुर में NIA की बड़ी छापेमारी, कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में 8 ठिकानों पर कार्रवाई

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजापुर में NIA की बड़ी छापेमारी, कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में 8 ठिकानों पर कार्रवाई

BIJAPUR. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने शनिवार को छत्तीसगढ़ और तेलंगाना राज्य के आठ जगहों पर छापामार कार्रवाई की है। NIA ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में छापा मारा है। छापामार कार्रवाई के दौरान कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए गए है। जुलाई 2023 के एक मामले को लेकर तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में विस्फोटक सामग्री, ड्रोन और प्रतिबंधित भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) से जुड़ी एक लेथ मशीन की बरामदगी के सिलसिले में शनिवार को एनआईए ने छापेमारी की है।

तेलंगाना में दो स्थानों के साथ बीजापुर में भी छापेमारी

चेरला ड्रोन मामले में जारी जांच के तहत एनआईए ने शनिवार को दो राज्यों तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में आठ स्थानों पर छापेमारी की। वारंगल में पांच स्थानों और तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुदम में दो स्थानों के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक स्थान पर आरोपियों के परिसरों की तलाशी में कई डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक दस्तावेज जब्त किए है।

छापेमारी की अधिकारीक पुष्टि नहीं

वहीं बीजापुर जिले के पामेड़ व तेलंगाना के गुंजूपल्ली व चेरला में भी छापा मारा गया है। हांलाकि ताजा जानकारी मिलने तक टीम जांच में लगी है। टीम के बहार आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा होगा। अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं किया है। इस पूरे मामले पर बीजापुर जिले के ए एस पी चंद्रकांत गोवर्ना नें कहा कि इस मामले में हमें कोई जानकारी नहीं है। वहीं पूरे मामले में NIA नें प्रेस नोट जारी किया है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी National Investigation Agency बीजापुर में NIA का छापा डिजिटल उपकरण और दस्तावेज जब्त बीजापुर में NIA की बड़ी छापेमारी NIA raid in Bijapur digital devices and documents seized Big raid of NIA in Bijapur बीजापुर न्यूज Bijapur News