संजय गुप्ता, INDORE. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मंगलवार को इंदौर में थे, इस दौरान उन्होंने कमजोर पड़ रहे बीजेपी प्रत्याशियों मधु वर्मा और उषा ठाकुर के लिए रोड शो और चुनावी सभा की। इस दौरान कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार में आकाश, पाताल, जल और धरती किसी को नहीं छोड़ा। वह भ्रष्टाचार करते हैं और हम विकास करते हैं।
मधु भैय्या को भोपाल भेजना है
राऊ विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी मधु वर्मा के समर्थन में रोड शो करने पहुंचे। राऊ में नड्डा ने रोड शो के दौरान कहा कि जो जोश आपने रोड शो में दिखाया है, इससे तय हो चुका है कि आपने मधु वर्मा को भोपाल भेजने का निर्णय ले लिया है। मधु वर्मा को भोपाल भेजने का मतलब है कि इस विधानसभा को ताकत प्रदान करना और विकास में आगे ले जाना। बीजेपी को आशीर्वाद और मत देने का मतलब है विकास के साथ अपने आप को जोड़ना और कांग्रेस को मत देने का मतलब है भ्रष्टाचार और अत्याचार को आगे बढ़ाना। यह बीजेपी की परंपरा है, संस्कृति है कि हम विकास के नाम पर वोट मांगते हैं। जहां कांग्रेस होगी वहां भ्रष्टाचार होगा।
जहां कांग्रेस वहां क्रिमिनल होंगे
नड्डा ने आगे कहा कि जहां कांग्रेस होगी वहां क्रिमिनल होंगे। कांग्रेसियों ने पनडुब्बी, कोयला, शराब, हेलीकॉप्टर और चावल का घोटाला किया है। जिन्होंने आकाश, पाताल, जल और धरती को नहीं छोड़ा वह आपको क्या छोड़ेंगे। मोदी के नेतृत्व में एक तरफ विकास है तो वहीं कांग्रेस की तरफ विनाश है। कमलनाथ ने कहा था की मैं 10 दिन के अंदर कर्जा माफ करूंगा। आज 10 लाख 74 हजार किसान डिफॉल्टर हो गए हैं। वह घोटाले पर घोटाला करते हैं और हम विकास करते हैं। 2014 में आपकी जो आमदनी थी वह 10 गुना बढ़ गई है।
महू में की नुक्कड़ सभा
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राऊ से पहले महू पहुंचे। नड्डा जाम गेट से बाय रोड महू आए, इस दौरान ड्रीम लैंड चौराहे पर नुक्कड़ सभा को संबोधित किया। रोड़ शो ड्रिम लैंड, मेन स्ट्रीट, सांघी स्ट्रीट होते हुए डॉ. बाबा साहेब की जन्मस्थली पहुंचा। यहां पर जेपी नड्डा ने बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। महू में बीजेपी प्रत्याशी ऊषा ठाकुर के पक्ष में सभा को संबोधित किया। यहां भी नड्डा ने विकास के नाम पर उषा को वोट देने और विकास काम को बनाए रखने के लिए वोट मांगा। नड्डा ने यहां भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। नुक्कड़ सभा में नड्डा ने कहा कि आप उषा ठाकुर को विजयी बनाएं, महू का विकास नहीं रूकेगा। नड्डा ने कहा की 2003 में और 2023 में बहुत फर्क है। आप देख सकते हैं, बीजेपी सरकार ने किस तरीके से प्रदेश में विकास कार्य किया, वर्ना कांग्रेस ने तो प्रदेश को डूबा ही दिया था।