कांग्रेस पर जमकर बरसे नड़डा, कहा- छत्तीसगढ़ को पांच साल से ग्रहण लगा हुआ है, अब ये ग्रहण हटाने का मौका आ गया है

author-image
BP Shrivastava
एडिट
New Update
कांग्रेस पर जमकर बरसे नड़डा, कहा- छत्तीसगढ़ को पांच साल से ग्रहण लगा हुआ है, अब ये ग्रहण हटाने का मौका आ गया है

गंगेश द्विवेदी/RAIPUR. बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ को पांच साल से ग्रहण लगा हुआ है। अब ये ग्रहण हटाने का मौका आ गया है। यहां की सरकार आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है। ये छलिया सरकार है। उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार के लिए कहा कि ये रिपोर्ट कार्ड की सरकार है, जो कहते हैं वो करते हैं और जो नहीं कहते हैं वो भी कर के देते हैं ये बीजेपी की सरकार है। हम पाई-पाई का हिसाब देते हैं और जनता की सेवा के लिए अपने आप को जोड़ते हैं। नड्डा ने रविवार को डोंगरगढ़ के ठेलकाडीह में जनसभा को संबोधित किया।

विकास का एक भी पत्थर नहीं गिना सकती कांग्रेस

नड्डा ने कहा कि जब मैं छत्तीसगढ़ की बात करता हूं, तो ये हमारे देवी-देवताओं की भूमि तो है ही, हमारे वीर जवानों की भूमि तो है ही, ये स्वतंत्रता सेनानियों की भूमि तो है ही, लेकिन ये धान का कटोरा भी है! हम ये भी जानते हैं कि ऊर्जा के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ का विशेष स्थान है। साथ ही ये माता कौशिल्या की पवित्र जन्मभूमि है। नड्डा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने कभी भी जनता के बारे में नहीं सोचा। कांग्रेस पार्टी ने हमेश अपने बारे में सोचा, अपने परिवार के बारे में सोचा। यहां विकास का एक भी पत्थर कांग्रेस नहीं गिना सकती है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी हर विकास की ईंट पर अपना नाम दर्ज करा सकती है।

 अटल बिहारी बाजपेयी ने बनाकर दिया छत्‍तीसगढ़

नड्डा ने कहा कि छत्तीसगढ़ ने कितने कांग्रेसी मुख्यमंत्री दिए, प्रधानमंत्रियों की भी लंबी श्रृंखला है, लेकिन छत्तीसगढ़ को छत्तीसगढ़ का नाम अटल बिहारी वाजपेयी ने दिया। कांग्रेस ने यहां राज किया लेकिन छत्तीसगढ़ की चिंता नहीं की। तब अटल बिहारी वाजपेयी छत्तीसगढ़ बनाकर दिया।

हमने साढ़े तीन करोड़ घर बनाए, कांग्रेस 14 लाख भी नहीं

नड्डा ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी की सरकार में अंतर ये है कि पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास के तहत चार करोड़ घर बनाने की योजना शुरू की। साढ़े तीन करोड़ मकान बना भी दिए और छत्तीसगढ़ में 14 लाख 84 हजार मकानों का सेंक्शन किया। लेकिन कांग्रेस की सरकार ने 12 लाख से ज्यादा मकान बनने नहीं दिए। बीजेपी ने करीब 35 लाख उज्ज्वला गैस कनेक्शन दिया, जल जीवन योजना के तहत 23 लाख बहनों के लिए घर पर जल की व्यवस्था की गई। 34 लाख 55 हजार शौचालय बनाकर दिया। मोदी सरकार ने साढ़े 3 करोड़ लोगों को गरीबी की रेखा से उपर उठा दिया है।

ऑनलाइन शराब पहुंचा रही कांग्रेस

नड्डा ने एक बारफिर शराबबंदी का मामला उठाया। उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस ने यहा शराबबंदी का वादा किया था, लेकिन यहां आज शराब ऑनलाइन मिल रही है, घर-घर पहुंच रही है। ये छलिया सरकार बोलती कुछ है और पांच साल में काम कुछ नहीं किया। ये घोटाले की सरकार है। शराब घोटाला, चावल घोटाला, कोयला घोटाला, गौठान घोटाला, डीएमएफ घोटोला, शिक्षकों के ट्रांसफर पोस्टिंग में घोटाला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की साड़ियां खरीदने में घोटाला, रेत घोटाला, गोबर घोटाला, इस सरकार ने किसी क्षेत्र को नहीं छोड़ा। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को घोटालों और सट्टेबाजी का बाजार बना दिया है।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ समाचार Assembly Elections विधानसभा चुनाव BJP National President JP Nadda JP Nadda's meeting in Dongargarh Nadda targeted CM Bhupesh Baghel बीजेपी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा डोंगरगढ़ में जेपी नड्डा की सभा सीएम भूपेश बघेल पर नड्डा ने साधा निशाना