बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले-बीजेपी जीती तो विकास की गारंटी, कांग्रेस जीती तो घोटाले की गारंटी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले-बीजेपी जीती तो विकास की गारंटी, कांग्रेस जीती तो घोटाले की गारंटी

PENDRA. बीजेपी के स्टार प्रचारक और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को पेंड्रा में चुनावी सभा में पहुंचे। जहां जनसभा को संबोधित करते हुए मरवाही प्रत्याशी प्रणव मरपच्ची और कोटा प्रत्यासी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के पक्ष में वोट करने की अपील की और बीजेपी पार्टी को जिताने पर विकास की गारंटी दी। वहीं जेपी नड्डा ने कहा कि यदि विपक्षी पार्टी को जिताया तो प्रदेश में घोटाले होने की गारंटी है। चुनावी सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महादेव सट्टा एप को लेकर ईडी के खुलासे के बाद भूपेश सरकार को एक बार फिर जनसभा के घेरा है और 508 करोड़ रुपए घोटाले करने का आरोप लगाया।

'कांग्रेस और विकास में 36 का आंकड़ा'

नड्डा ने अपने भाषण में बिलासपुर से सांसद रहे स्व. दिलीप सिंह जूदेव को भी याद किया, साथ ही नारायणपुर में बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ता रतन दुबे की नक्सलियों द्वारा हत्या पर दुख जताते हुए मंच से श्रद्धांजलि दी। पेंड्रा में जेपी नड्डा ने चुनावी सभा के दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा और कांग्रेस का विकास के साथ 36 के आंकड़े होने की बात कही।

'जहां कांग्रेस सरकार वहां भ्रष्टाचार-अत्याचार'

नड्डा ने कहा कि जहां कांग्रेस की सरकार होगी, वहां भ्रष्टाचार और अत्याचार होगा इसलिए अब इस अत्याचार को न सहें, सरकार को बदलना जरूरी है। वहीं जेपी नड्डा ने बीजेपी के चुनावी घोषणा पत्र को बताते हुए किसान वर्ग, महिला वर्ग, युवा वर्ग को साधने की कोशिश की। साथ ही आवास के मुद्दे पर भी प्रदेश के सरकार को घेरने की कोशिश की। वहीं नड्डा ने महादेव सट्टा एप को लेकर ईडी के खुलासे के बाद भूपेश सरकार को एक बार फिर जनसभा में घेरा है और 508 करोड़ रुपए घोटाले करने का आरोप लगाया जिसका उपयोग चुनाव लड़ने में किया जा रहा है।

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज Assembly Elections विधानसभा चुनाव BJP National President JP Nadda बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड‍्डा Nadda's general meeting in Pendra Pendra News नड्डा की पेंड्रा में आमसभा पेंड्रा समाचार