JAIPUR. राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही अब बीजेपी आलाकमान संभागवार चुनावी तैयारी का जायजा ले रहा है। इसी के तहत भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को एक दिन की राजस्थान यात्रा पर उदयपुर पहुंचे। यहां उन्होंने एक होटल में उदयपुर संभाग के तहत आने वाले जिलों के पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक कर चुनाव की तैयारी का जायजा लिया। हम बात यह थी कि इस संभाग बैठक में नाडा के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी मौजूद रही।
उदयपुर संभाग के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी अपने 41 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है। इस सूची में घोषित प्रत्याशियों में से लगभग एक दर्जन स्थानों पर विरोध प्रदर्शन की स्थिति भी सामने आ रही है। ऐसे में अब पार्टी का राष्ट्रीय नेतृत्व संभागवार बैठक कर पार्टी की चुनावी तैयारी की स्थिति का जायजा ले रहा है। इसी काम के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को उदयपुर आए और एक निजी होटल में उदयपुर संभाग के बीजेपी पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। यह बैठक चुनावी दृष्टिकोण से बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। इस बैठक में उदयपुर संभाग के जिलों के पदाधिकारियों को बुलाया गया था। दो सत्र में इस बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और राजस्थान बीजेपी प्रभारी अरुण सिंह भी मौजूद रहे।
जेपी नड्डा ने बीजेपी पदाधिकारियों की नब्ज टटोली और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जीत का मंत्र दिया। उन्होंने सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को उन्हें सौंपे गए कामों का फीडबैक लिया और संभाग के हर जिले के लिए वहां के मुद्दों के अनुसार चुनाव की रणनीति बनाने के निर्देश दिए। बैठक में उदयपुर संभाग के सभी 6 जिलों के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। बैठक में सभी पदाधिकारी को यह निर्देश पर दिए गए की पार्टी जो भी टिकट घोषित कर रही है उन्हें पूरा समर्थन दिया जाना है और उसको लेकर के किसी भी तरह का असंतोष सामने आ रहा है तो उसे वहीं समाप्त किया जाना है।
राजे की मौजूदगी बनी चर्चा का विषय
पार्टी की संभागवार बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी चर्चा का विषय बनी रही। वसुंधरा राजे पिछले 2 दिन से उदयपुर में ही है। रविवार को उन्होंने पार्टी के कुछ नेताओं के साथ बंद कमरे में चर्चा की थी इसके साथ ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष और अभी असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया से भी उनकी अकेले में मुलाकात हुई है। ऐसे में अब संभाग स्तर कि बैठक में राजे की मौजूदगी को अहम।माना जा रहा है। उनकी मौजूदगी इस दृष्टि से भी अहम मानी जा रही है कि पार्टी के प्रदेश संगठन में अभी उनके पास कोई पद नहीं है। इसके बावजूद उन्हें संगठन कि बैठक में बुलाया गया है।