मनीष गोधा@ JAIPUR.
राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की 41 प्रत्याशियों की सूची के बाद अब दूसरे चरण में मौजूदा विधायकों की सूची जारी हो सकती है। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी के अभी 69 विधायक हैं और दो दिन पहले दिल्ली में हुई पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक में इन विधायकों के नाम पर चर्चा कर नाम फाइनल कर लिए गए हैं। अब शुक्रवार शाम ( 20 अक्टूबर) को दिल्ली में केंद्र चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक में विधायकों की सूची के साथ ही डी श्रेणी की कुछ सीटों पर नाम भी रखे जाने की संभावना है।
ज्यादातर नाम होंगे रिपीट
भारतीय जनता पार्टी की कोर ग्रुप की बैठक मंगलवार को दिल्ली में हुई थी। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। इस बैठक में विधायकों के नाम पर चर्चा की गई। बताया जा रहा है कि मौजूदा 69 विधायकों में से लगभग 60 सीटों पर नाम फाइनल कर दिए गए हैं। पार्टी सूत्रों के अनुसार ज्यादातर विधायकों की टिकट रिपीट होने की संभावना है। जिनके नाम कट सकते हैं उनमें 75 वर्ष से अधिक उम्र के दो विधायक कैलाश मेघवाल और सूर्यकांत का व्यास के नाम होने की संभावना है। कैलाश मेघवाल को तो पार्टी वैसे भी बाहर कर चुकी है इसलिए उसे सीट पर नाम बदलने तय है। इनके अलावा 5 से 7 नाम ऐसे भी हो सकते हैं जिनकी रिपोर्ट अच्छी नहीं है या पार्टी या संघ की नाराजगी है। शेष विधायक अपनी सीटों पर फिर से टिकट पा सकते हैं। मौजूदा विधायकों में से कुछ वसुंधरा खेमे के विधायक भी माने जाते हैं और नजर इसी बात पर टिकी है कि इन विधायकों को फिर से मौका मिलेगा या नहीं।
पिछली बार काटे थे 70 विधायकों के टिकट
पिछले चुनाव की बात करें तो पार्टी के 163 विधायक थे और इनमें से लगभग 70 विधायकों के टिकट पार्टी में काट दिए थे। ऐसा विधायकों की एंटी इनकंबेंसी का असर खत्म करने के लिए किया गया था। हालांकि उसका बहुत ज्यादा फायदा मिला नहीं और पार्टी चुनाव हार गई। इस बार क्योंकि पार्टी सत्ता में नहीं है इसलिए एंटी इनकंबेंसी जैसी स्थिति ज्यादातर सीटों पर नहीं है। यही कारण है कि ज्यादातर नाम रिपीट होने के आसार हैं। इनके अलावा पार्टी ने लगातार हारी वाली जिन 19 सीटों को चिन्हित किया है, उनमें भी शेष बची सीटों के प्रत्याशी दूसरी सूची में सामने आ सकते हैं।