BHOPAL. मप्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों की पांचवी लिस्ट आने के बाद टिकट कटने से नाराज पार्टी के नेताओं ने भूचाल ला दिया है। रविवार, 22 अक्टूबर को बुरहानपुर सीट पर भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। बुरहानपुर से बीजेपी ने पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस को प्रत्याशी बनाया है। इससे बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और दिवंगत नंदकुमार सिंह चौहान यानी नंदू भैया के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान के समर्थक नाराज हैं। हर्षवर्धन सिंह के समर्थकों ने पार्टी को अपनी ताकत दिखाने की कोशिश की। वहीं नंदू भैया की पत्नी दुर्गेश्वरी देवी का दर्द भी छलका।
यह बोलीं दुर्गेश्वरी देवी
नंदू भैया के बेटे हर्षवर्धन सिंह चौहान रविवार को ट्रेन से बुरहानपुर पहुंचे तो भारी संख्या में उनके समर्थक रेलवे स्टेशन पहुंच गए। जानकार इसे हर्षवर्धन सिंह का शक्ति प्रदर्शन ही मान रहे हैं। हर्षवर्धन ने कहा कि निमाड़ की जनता के साथ दूसरी बार धोखा हुआ है। वहीं हर्षवर्धन सिंह के समर्थक जब उनके घर पहुंचे तो नंदू भैया की पत्नी दुर्गेश्वरी देवी का दर्द भी छलका। वे कार्यकर्ताओं के बीच आकर बैठ गईं। उन्होंने कहा कि मेरे बेटे के साथ जनता का आशीर्वाद है, लेकिन उसे टिकट नहीं दिया गया। दुर्गेश्वरी देवी ने कहा कि मेरे पति ने क्या कमी की थी बीजेपी की सेवा करने में, जो मुझे आज यह दिन देखना पड़ रहा है।
आगे का निर्णय लें कार्यकर्ता
दुर्गेश्वरी देवी ने कहा कि मेरे पति घर बार छोड़कर बीजेपी के लिए लगातार काम करते थे। उनके साथ पार्टी ने यह न्याय किया है तो आगे क्या होगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि बीजेपी के इस फैसले को आप लोग समझें और आगे का निर्णय लें। दुर्गेश्वरी देवी ने कहा कि मेरे बच्चे के साथ जनता और वरिष्ठों का आशीर्वाद है। सभी युवा उसके साथ हैं।