MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कमलनाथ से पूछी जाति, बोले- कोई बता सकता है...

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MP के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कमलनाथ से पूछी जाति, बोले- कोई बता सकता है...

BHOPAL. मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज (11 अक्टूबर) को बीजेपी मीडिया सेंटर में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रेस से बातचीत की। यहां उन्होंने पत्रकारों के सवालों के जवाब भी दिए। सीएम शिवराज के श्राद्ध वाले पोस्ट पर भी मिश्रा ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान 8 करोड़ लोगों के दिल में बसते हैं, उनके श्राद्ध का ट्वीट कांग्रेस की मानसिकता दर्शाता है। वहीं इस दौरान नरोत्तम ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज राहुल गांधी सहित कमलनाथ की जाति पूछ ली। बता दें, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की जाति को लेकर अक्सर चर्चाएं होती रहती है।

चुनाव से पहले जाति को लेकर राजनीति

मध्यप्रदेश की जनता कमलनाथ के बारे में कुछ नए सवालों के जवाब तलाश रही है। कमलनाथ की जाति क्या है। उनके पिता क्या करते थे। उनके भाई बंधु कहां हैं और क्या कर रहे हैं। कमलनाथ के बारे में इंटरनेट पर बहुत सारी जानकारी उपलब्ध है, लेकिन कमलनाथ के जन्म और नवंबर 1946 से लेकर 1980 तक कमलनाथ ने क्या किया, इसकी कहीं भी कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हालांकि एक जगह बताया गया है कि कमलनाथ की जाति खत्री पंजाबी है। उनके पिता कानपुर में रहते थे, लेकिन वो क्या करते थे इसके बारे में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं है। बता दें, कमलनाथ की पत्नी और बेटे 23 दिग्गज कंपनियों के मालिक हैं।

यह खबर भी पढ़ें

मध्यप्रदेश और राजस्थान में राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने मारे छापे, कई लोगों से की पूछताछ, कागजात जब्त कर संदिग्धों को हिरासत में लिया

आखिर किस जाति के हैं कमलनाथ?

कुछ दिन पहले प्रेस कांफ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने कमलनाथ से उनकी जाति को लेकर सवाल पूछ लिया था, तब कमलनाथ इस सवाल को टालते हुए दिखे थे। कमलनाथ ने कहा था कि उनकी जाति हिन्दुस्तानी है और वो समाजसेवा के लिए राजनीति में आए हैं। हालांकि कांग्रेस के नेता ओमकार सिंह मरकाम ने कमलनाथ की जाति का खुलासा किया था। ओमकार ने कमलनाथ को आदिवासी बताया था। ओमकार सिंह मरकाम ने नारे भी लगवाए थे- ‘शिकारपुर का निवासी है, कमलनाथ भी आदिवासी है’। कमलनाथ को आदिवासी बताते हुए ओमकार सिंह मरकाम ने कहा था ‘मुझसे कई लोगों ने पूछा, आप कौन होते हो कमलनाथ जी को आदिवासी का सर्टिफिकेट देने वाले? मैंने कहा दो तरह का सर्टिफिकेट मिलता है। एक जन्म से मिलता है और एक कर्म से मिलता है। कर्म के आधार पर आदिवासी समाज कमलनाथ को आदिवासी होने का सर्टिफिकेट देता है।

यह खबर भी पढ़ें

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- 8 करोड़ लोगों के दिल में बसते हैं शिवराज, उनके श्राद्ध की बात कांग्रेस की मानसिकता बता रही

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कमलाथ से सवाल

बता दें, इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने भी कमलनाथ से उनकी जाति पूछी थी। अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वीडी शर्मा ने कहा था कि कुछ दिनों के लिए एक ऐसा मुख्यमंत्री बन गया था, जिसका ना भोपाल से लेना देना, ना छिंदवाड़ा से लेना देना और ना ही इस प्रदेश से कोई लेना देना था। कमलनाथ कहां से आए, यह कोई बता सकता है। कोई बता सकता है कि कमलनाथ कहां से हैं। कमलनाथ किस जाति के हैं। कोई नहीं बता सकता है।















MP News एमपी न्यूज कमलनाथ Kamal Nath Rahul Gandhi राहुल गांधी Home Minister Narottam Mishra Narottam asked caste of Rahul-Kamal Nath गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा