ERCP के मुद्दे को आगे बढ़ाने मल्लिकार्जुन खड़गे आएंगे बारां, संगठन की थाह लेने उदयपुर-जोधपुर आएंगे जेपी नड्डा

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
ERCP के मुद्दे को आगे बढ़ाने मल्लिकार्जुन खड़गे आएंगे बारां, संगठन की थाह लेने उदयपुर-जोधपुर आएंगे जेपी नड्डा

मनीष गोधा@ JAIPUR.

राजस्थान में चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (मल्लिकार्जुन खड़गे और जेपी नड्डा) आज (16 अक्टूबर) राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना यानी ईआरसीपी को बड़ा चुनावी मुद्दा बना रही कांग्रेस आज बारां में इसी मुद्दे पर बड़ी जनसभा कर अपने चुनाव अभियान का आगाज करेगी। इस सभा को संबोधित करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बारां आएंगे।

मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे 'अभियान' का आगाज

इस सभा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा की संबोधित करेंगे। पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के तहत आने वाले 13 जिलों में बारां भी शामिल है। पार्टी इस परियोजना को राष्ट्रीय स्तर का दर्जा देने की मांग कर रही है। लेकिन मांग सुनी नहीं जा रही इसलिए अब पार्टी इसे लेकर पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों में आज से 5 दिन की यात्रा शुरू कर रही है। इसे पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत भी माना जा रहा है। यह यात्रा 20 सितंबर को दौसा जिले के सिकराय ब्लॉक में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की सभा के साथ समाप्त होगी। पूर्वी राजस्थान में पिछले चुनाव में पार्टी को तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट की बदौलत एकतरफा समर्थन मिला था। इस बार सचिन पायलट हाशिए पर हैं और पार्टी पूर्वी राजस्थान मैप परियोजना के मुद्दे को आगे ले जाकर अपनी बढ़त बनाए रखने की कोशिश में जुटी है।

ये खबर भी पढ़ें...

आचार संहिता से पहले गहलोत ने जिसे राज्यमंत्री बनाया, वो बोले- बीजेपी में गई बेटी के लिए करूंगा प्रचार

नड्डा आएंगे जोधपुर और उदयपुर

उधर, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी सोमवार (16 अक्टूबर) को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे। अभी पहले उदयपुर जाएंगे और वहां उदयपुर और बांसवाड़ा के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद शाम को जोधपुर जाएंगे और वहां भी इसी तरह के बैठक की जाएगी। पार्टी में प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है और 41 प्रत्याशियों की सूची जारी भी कर दी गई है। सूची जारी होने के बाद से लगातार विरोध प्रदर्शन सामने आ रहे हैं। ऐसे में संभाग स्तर पर हो रही इन बैठकों को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बताया जा रहा है कि इन बैठकों में जेपी नड्डा पार्टी की जमीनी स्तर की चुनावी तैयारी का जायजा लेंगे और पार्टी की ओर से घोषित किए जाने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ संभावित विरोध कोंशांत रखने के उपायों पर भी चर्चा करेंगे।


Rajasthan Assembly Elections 2023 राजस्थान में मल्लिकार्जुन खड़गे Mallikarjun Kharge in Rajasthan मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 Mallikarjun Kharge राजस्थान न्यूज Rajasthan News