जवानों को निशाना बनाने कांकेर में नक्सलियों ने आईईडी किया प्लांट, सर्चिंग के दौरान जवानों ने किया डिफ्यूज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
जवानों को निशाना बनाने कांकेर में नक्सलियों ने आईईडी किया प्लांट, सर्चिंग के दौरान जवानों ने किया डिफ्यूज

KANKER. हर बार की तरह इस बार भी विधानसभा चुनाव आते ही नक्सली सक्रिय हो गए हैं और वारदातों को अंजाम देना शुरू हो गए हैं। इस बीच, कांकेर में नक्सलियों ने बीच अंतागढ़ कोयलीबेड़ा मार्ग में सड़क पर आईईडी प्लांट किया था, जिसे सर्चिंग पर निकले जवानों ने बरामद कर डिफ्यूज कर दिया है। एसपी दिव्यांग पटेल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने आईईडी प्लांट किया था, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है। इसके साथ ही इलाके में सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है।

चुनाव आते ही नक्सल मूवमेंट एक्टिव

जानकारी के अनुसार बीएसएफ जवानों की टुकड़ी नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन पर निकली थी। इस दौरान जवानों को सूचना मिली की नक्सलियों ने सुलंगी के पास आईईडी प्लांट कर रखा है, जिसके बाद जवानों ने सावधानी से इलाके में सर्च ऑपरेशन किया। आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया है। बता दें विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नक्सलियों की मूवमेंट एक बार फिर बढ़ने लगी है। इससे पूरे इलाके में अलर्ट घोषित कर दिया गया है और सर्चिंग भी बढ़ा दी गई है।

नक्सलियों के निशाने पर जवान

गौरतलब है कि इसी साल 28 मार्च को कांकेर जिले में एक बार फिर नक्‍सलियों ने आइईडी ब्लास्ट कर सुरक्षाबलों को निशाना बनाया था। यह ब्लास्ट जिले के अति नक्सल प्रभावित कोइलीबेड़ा क्षेत्र के चिलपरस कैंप से ढाई किलोमीटर की दूरी पर कागबरस में हुआ था। इस ब्लास्ट की चपेट में आने से बीएसएफ के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर किया गया था। बता दें कि नक्सलियों ने चुनाव के नजदीक आते ही अपनी मौजूदगी दर्ज करवाना शुरू कर दिया है। सुरक्षाबल और पुलिस के जवानों को अलर्ट पर रखा है। पिछले महीने कोयलीबेड़ा क्षेत्र में ही आईईडी प्लांट करते समय हुए ब्लास्ट में दो नक्सली घायल हुए थे।

छत्तीसगढ़ में नक्सली नक्सलियों के निशाने पर जवान नक्सलियों ने आईईडी किया प्लांट soldiers on target of Naxalites Naxalites planted IED Naxalites in Chhattisgarh छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh News