JAIPUR. राजस्थान में सोमवार को एक सर्वे का रूझान जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दरअसल इस सर्वे में राजस्थान की जनता को बतौर मुख्यमंत्री बसपा प्रमुख मायावती पहली पसंद होने का दावा किया गया था। दावा किया गया था कि राजस्थान के सीएम के फेस पर अशोक गहलोत को 22 फीसदी लोगों ने और वसुंधरा राजे को 14 फीसदी लोगों ने पहली पसंद बताया, जबकि 51 फीसदी लोगों ने बतौर मुख्यमंत्री पहली पसंद बहन मायावती को पसंद किया। यह दावा सोशल मीडिया पर वायरल की गई पोस्ट के जरिए किया गया।
यह था पोस्ट में
वायरल की गई पोस्ट में हैडिंग में लिखा गया कि राजस्थान में सीएम पद की पहली पसंद, नीचे ग्राफिक्स में सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे और मायावती की फोटो उनके चुनाव चिन्ह के साथ लगाई गई हैं। फोटो के नीचे संबंधित नेताओं का आंकड़ा भी दिया गया है जिसमें अशोक गहलोत को 22 फीसदी, वसुंधरा राजे को 14 फीसदी और बीएसपी प्रमुख मायावती को 51 फीसदी वोट मिलने का दावा किया गया है।
यहां से वायरल हुआ फोटो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स, गूगल और यू-ट्यूब पर यह फोटो तेजी से वायरल हुआ। ट्विटर पर @AshishK20876964, @KPratyuah88446, @rapidtalks के अलावा कई यूजर ने पोस्ट किया पोस्ट में लिखा हुआ है कि राजस्थान में चल रही बहनजी की लहर, सर्वे ने बता दिया बीएसपी के बिना कोई सरकार राजस्थान में नहीं बनने वाली, इसके बाद लोगों से अपील की गई है कि साथियों और जोर लगाना है, इसे ज्यादा से ज्यादा रिट्वीट करें
इन्होंने किया था सर्वे
पड़ताल में सामने आया कि सर्वे एक प्राइवेट चैनल और सी-वोटर ने मिलकर किया था। 11 अक्टूबर को कराए गए सर्वे में ओपिनियन पोल के मुताबिक 34 फीसदी लोगों ने अशोक गहलोत, 22 फीसदी लोगों ने वसुंधरा राजे और 18 फीसदी लोगों ने सचिन पायलट को अपनी पसंद बताया था, सर्वे में मायावती का नाम कहीं भी नहीं था। साफ है मनगढ़ंत सर्वे और ग्राफिक्स के जरिए की गई यह पोस्ट फेक है। सीएम फेस के सर्वे में मायावती कहीं भी टक्कर में नहीं थीं और न हैं।