राहुल गांधी कल जयपुर में, खड़गे के साथ नए कांग्रेस भवन का शिलान्यास करेंगे

author-image
Chakresh
एडिट
New Update
राहुल गांधी कल जयपुर में, खड़गे के साथ नए कांग्रेस भवन का शिलान्यास करेंगे

JAIPUR. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी 23 सितम्बर को जयपुर आएंगे। इस दौरान वे राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मानसरोवर स्थित नवीन भवन का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के बूथ अध्यक्ष, मण्डल कांग्रेस कमेटियों, ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों, जिला कांग्रेस कमेटियों और प्रदेश पदाधिकारियों के संयुक्त सम्मेलन को भी सम्बोधित करेंगे।

सीएम गहलोत ने लिया तैयारियों का जायजा

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव व प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानसरोवर स्थित सभास्थल पर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। प्रदेशाध्यक्ष डोटासरा ने प्रदेशभर में सम्मेलन में भाग लेने आ रहे कार्यकर्ताओं के आगमन, परिवहन और सुविधाओं को लेकर प्रदेश पदाधिकारियों से चर्चा की। सम्मेलन में प्रदेशभर की बूथ कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, मण्डल, ब्लॉक, जिला कांग्रेस कमेटियों एवं प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ ही कांग्रेस परिवार के सदस्य, वरिष्ठ नेता सहित हजारों कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस अवसर पर बूथ कांग्रेस कमेटियों एवं मण्डल कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्षों को परिचय पत्र भी जारी किए जाएंगे।



मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान समाचार Mallikarjun Kharge अशोक गहलोत Ashok Gehlot राजस्थान कांग्रेस का नया भवन New building of Rajasthan Congress राहुल गांधी Rajasthan News Rahul Gandhi