BHOPAL. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी अंतिम बची हुई बैतूल की आमला सीट से भी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। फिर भी डिप्टी कलेक्टर पद से त्यागपत्र मंजूर होने के बाद निशा बांगरे को अभी भी इस सीट से कांग्रेस का टिकट मिलने की उम्मीद है। इसी सिलसिले में बुधवार 25 अक्टूबर को निशा बांगरे छिंदवाड़ा में पीसीसी चीफ कमलनाथ से मिलीं।
निशा से यह बोले कमलनाथ
कमलनाथ ने निशा बांगरे को भरोसा दिया कि कोई न कोई हल जरूर निकलेगा। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि आमला सीट से टिकट का मामला अब दिल्ली से ही निपट सकेगा। उल्लेखनीय है कि मप्र में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ऐसे में निशा बांगरे पास ज्यादा समय नहीं बचा है। यदि एक-दो दिन में कांग्रेस से टिकट का मामला हल नहीं होता है तो वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन भर सकती हैं।
निशा बांगरे ने मिलने का मांगा था समय
निशा बांगरे ने पीसीसी चीफ कमलनाथ से मिलने के लिए समय मांगा था। उन्हें बुधवार शाम 7 बजे मुलाकात का समय मिला था। मुलाकात के दौरान उन्होंने कमलनाथ से कांग्रेस का नजरिया साफ करने को कहा। ज्ञात हो कि कांग्रेस ने निशा बांगरे को आश्वासन दिया था कि आखिरी दो दिन तक स्थिति का इंतजार किया जाएगा। बता दे कि कांग्रेस ने आमला विधानसभा सीट मनोज मालवे को प्रत्याशी बनाया है। इस सीट को कांग्रेस ने काफी समय तक होल्ड पर रखा था।