BHOPAL. छतरपुर की डिप्टी कलेक्टर अब पूर्व डिप्टी कलेक्टर हो गई हैं, क्योंकि निशा बांगरे का इस्तीफा स्वीकार हो गया है। वे चुनाव लड़ना चाहती थीं, लेकिन सरकार उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रही थी। वे हाईकोर्ट गईं और उनकी जीत हुई। अब वे स्वतंत्र हैं, लेकिन कांग्रेस ने आमला विधानसभा से मनोज मालवे को टिकट दे दिया है। कहा जा रहा था कि कांग्रेस ने ये सीट निशा बांगरे के लिए रिजर्व रखी है, लेकिन मनोज मालवे को प्रत्याशी बना दिया गया। अब इस्तीफा स्वीकार होने के बाद निशा बांगरे ने पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ को अपना वादा याद दिलाया है और उनका स्टैंड पूछा है।
निशा बांगरे ने क्या कहा ?
निशा बांगरे का कहना है कि मैं जब संघर्ष कर रही थी, तब कांग्रेस ने मुझे साथ देने की बात कही। जब मेरी गिरफ्तारी हुई, तब भी कांग्रेस के नेता मेरे साथ थे और उन्होंने मुझे आश्वस्त किया था कि हम अंतिम के 2 दिन तक आपके इस्तीफे का इंतजार करेंगे। आज मैं कमलनाथ जी से मिलना चाहती हूं और उनसे पूछना चाहूंगी कि आपकी तरफ से मेरे पास ये मैसेज था। अब आप बताइए आपका क्या स्टैंड है, क्योंकि मेरा इस्तीफा हो चुका है। आज मैं स्वतंत्र हूं जनता की लड़ाई लड़ने के लिए, तो मैं अपनी लड़ाई जारी रखूंगी। लेकिन आपने जो प्रॉमिस किया था, उसके बारे में मैं जानना चाहती हूं।
ये खबर भी पढ़िए..
रतलाम की आलोट सीट पर 1957 में बिना एक वोट मिले भी चुना गया था विधायक, जानिए आखिर कैसे ?
निशा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की बात भी कही
निशा बांगरे ने कहा कि हम तो जनता के लिए काम करेंगे। अगर जनता कहेगी कि निर्दलीय लड़िए या इस पार्टी से लड़िए तो मुझे कोई परेशानी नहीं है। जैसा जनता कहेगी, जो जनता का आदेश उसका हम पालन करेंगे। मैं चुनाव लड़ूंगी।