CHHINDWARA. छतरपुर की पूर्व डिप्टी निशा बांगरे चुनाव लड़ेंगी या नहीं, इस पर तस्वीर शीशे की तरह साफ हो गई है। छिंदवाड़ा में पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान के बाद अब ये तय हो गया है कि निशा बांगरे चुनाव नहीं लड़ेंगी। कमलनाथ ने जनसभा में संबोधन के दौरान कहा कि निशा जी, कोई बात आप चुनाव नहीं लड़ रहीं, हम आपसे प्रदेश की सेवा कराएंगे, आप उदाहरण बनेंगी।
➡️ चुनाव नहीं लड़ेंगी निशा बांगरे !
➡️ छिंदवाड़ा में PCC चीफ कमलनाथ का बयान
➡️ कमलनाथ बोले- 'कोई बात नहीं, आप चुनाव नहीं लड़ रहीं'
➡️ 'हम आपसे प्रदेश की सेवा कराएंगे, आप उदाहरण बनेंगी'
.
.#nishabangre #kamalnath #Congress #MPElection2023 #MPNews #CongressMP #TheSootr… pic.twitter.com/9i3srEGsN3— TheSootr (@TheSootr) October 26, 2023
आज कांग्रेस की सदस्यता लेंगी निशा बांगरे
निशा बांगरे का इस्तीफा 24 अक्टूबर को स्वीकार हो गया था। टिकट को मामले को लेकर वे कल पीसीसी चीफ कमलनाथ से मिली थीं। आज वे कांग्रेस की सदस्यता लेंगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि निशा बांगरे को कांग्रेस जॉइन कराने के बाद पार्टी आमला से उन्हें टिकट दे देगी, लेकिन सारे कयासों पर कमलनाथ के बयान ने विराम लगा दिया। अब निशा चुनाव नहीं लड़ेंगी।
ये खबर भी पढ़िए..
अब निशा बांगरे का क्या होगा ?
निशा बांगरे चुनाव लड़ना चाहती थीं। उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस टिकट नहीं देगी तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी, लेकिन चुनाव जरूर लड़ेंगी। अब कमलनाथ ने कह दिया है कि वे निशा से प्रदेश की सेवा कराएंगे। इसका मतलब ये निकाला जा रहा है कि कांग्रेस निशा बांगरे को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।