चुनाव नहीं लड़ेंगी निशा बांगरे, PCC चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान, जानिए अब निशा का क्या होगा ?

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
चुनाव नहीं लड़ेंगी निशा बांगरे, PCC चीफ कमलनाथ का बड़ा बयान, जानिए अब निशा का क्या होगा ?

CHHINDWARA. छतरपुर की पूर्व डिप्टी निशा बांगरे चुनाव लड़ेंगी या नहीं, इस पर तस्वीर शीशे की तरह साफ हो गई है। छिंदवाड़ा में पीसीसी चीफ कमलनाथ के बयान के बाद अब ये तय हो गया है कि निशा बांगरे चुनाव नहीं लड़ेंगी। कमलनाथ ने जनसभा में संबोधन के दौरान कहा कि निशा जी, कोई बात आप चुनाव नहीं लड़ रहीं, हम आपसे प्रदेश की सेवा कराएंगे, आप उदाहरण बनेंगी।

आज कांग्रेस की सदस्यता लेंगी निशा बांगरे

निशा बांगरे का इस्तीफा 24 अक्टूबर को स्वीकार हो गया था। टिकट को मामले को लेकर वे कल पीसीसी चीफ कमलनाथ से मिली थीं। आज वे कांग्रेस की सदस्यता लेंगी। ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि निशा बांगरे को कांग्रेस जॉइन कराने के बाद पार्टी आमला से उन्हें टिकट दे देगी, लेकिन सारे कयासों पर कमलनाथ के बयान ने विराम लगा दिया। अब निशा चुनाव नहीं लड़ेंगी।

ये खबर भी पढ़िए..

छिंदवाड़ा में निशा बांगरे को टिकट के सवाल को टाल गए कमलनाथ, डोटासरा पर ईडी के रेड पर कहा- मतदाता सब देख रहा

अब निशा बांगरे का क्या होगा ?

निशा बांगरे चुनाव लड़ना चाहती थीं। उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस टिकट नहीं देगी तो वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगी, लेकिन चुनाव जरूर लड़ेंगी। अब कमलनाथ ने कह दिया है कि वे निशा से प्रदेश की सेवा कराएंगे। इसका मतलब ये निकाला जा रहा है कि कांग्रेस निशा बांगरे को संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।


निशा बांगरे निशा को टिकट नहीं देगी कांग्रेस पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान निशा बांगरे चुनाव नहीं लड़ेंगी Congress will not give ticket to Nisha PCC Chief Kamal Nath statement Nisha Bangre will not contest elections Nisha Bangre मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव Madhya Pradesh Assembly elections