छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए आज से नामांकन, 20 सीटों के लिए 7 नवम्बर को होगा मतदान

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में पहले चरण के लिए आज से नामांकन, 20 सीटों के लिए 7 नवम्बर को होगा मतदान

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में हर बार की तरह इस साल भी दो चरणों में मतदान होने जा रहा है। इसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। विधानसभा चुनाव 2023 के प्रथम चरण के लिए आज यानी 13 अक्टूबर निर्वाचन कार्यालय अधिसूचना जारी करेगा। इसी के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो कि 20 अक्टूबर तक चलेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की सीईओ रीना बाबा साहेब कंगाले ने कहा कि पहले चरण के मतदान के लिए 13 अक्टूबर से नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू होगी, जो कि 20 अक्टूबर तक चलेगी। नामांकन के लिए निर्वाचन कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई है।

बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की 8 सीट शामिल

आयोग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में पहले चरण में 20 विधानसभा सीटों पर 07 नवंबर को मतदान होगा। इनमें बस्तर संभाग की 12 और दुर्ग संभाग की आठ सीट शामिल हैं। पहले चरण में जिन 20 सीटों पर मतदान होना है, उनमें भाजपा ने सभी सीटों प्रत्याशी घोषित कर दिया है। कांग्रेस की पहली सूची 15 अक्टूबर को घोषित हो सकती है। पहले चरण में 20 सीटों पर 39 लाख 23 हजार मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

20 में से 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा

पहले चरण में जिन 20 सीटों पर चुनाव होना है। उनमें से 19 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा हैं, वहीं सिर्फ एक सीट राजनांदगांव पर भाजपा का कब्जा है। निर्वाचन कार्यालय ने 9 अक्टूबर को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसके बाद से ही आचार संहिता लागू हो चुकी है। निर्वाचन कार्यालय के अधिकारियों के मुताबिक नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पहले मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। यहां 150 पैरामिलिट्री फोर्स मोर्चा संभालेगी।

आंकड़ों से समझे प्रथम चरण का चुनाव

कुल सीट-20

कुल बूथ -5,303

बस्तर संभाग मतदाता- 20 लाख 73 हजार 119

दुर्ग संभाग मतदाता- 18 लाख 50 हजार 151

कुल मतदाता- 39 लाख 23 हजार 270

चुनाव कार्यक्रम पर एक नजर

निर्वाचन कार्य-प्रथम चरण- द्वितीय चरण

अधिसूचना का प्रकाशन- 13 अक्टूबर-21 अक्टूबर

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि- 20 अक्टूबर-30 अक्टूबर

नामांकन पत्रों की संविक्षा- 21 अक्टूबर-31 अक्टूबर

CG News Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव CG न्यूज़ first phase nomination begins voting will be held on 20 seats पहले चरण का नामांकन शुरू 20 सीटों पर होगी वोटिंग