BHOPAL. मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को मतदान होना है। इसके लिए आज शनिवार से ही नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरु हो जाएगी। चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर मुकर्रर की है, इस दिन शाम 5 बजे तक नामांकन भरने का समय उम्मीदवारों को दिया गया है। 21 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच 4 दिन का अवकाश भी रहेगा। ऐसे में प्रत्याशियों को नामांकन जमा करने मात्र 6 दिन ही मिलेंगे।
जिला निर्वाचन कार्यालयों में होंगे जमा
विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्येक जिले में जिला निर्वाचन कार्यालय बनाए गए हैं। जहां नामांकन दाखिले की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। निर्वाचन कार्यालय ने समस्त जिलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों को इस बाबत पूरी तैयारी कर लेने के निर्देश दिए थे। नामांकन दाखिला कक्ष में अनुविभागीय दंडाधिकारी यानि एसडीएम को रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया जाएगा जो नामांकन फार्म वितरण करेंगे और जमा कराएंगे।
उम्मीदवारों के लिए यह नियम
जिला निर्वाचन कार्यालय में नामांकन फार्म लेने और जमा करने उम्मीदवारों को नियम निर्दिष्ट किए गए हैं। जिला निर्वाचन कार्यालयों के 100 मीटर के दायरे में कड़ा सुरक्षा पहरा रहेगा। उम्मीदवार अपने 4 समर्थकों के साथ ही नामांकन दाखिल करने जा सकेंगे। 5 लोगों के दल में स्वयं उम्मीदवार, प्रस्तावक, समर्थक और दो अन्य लोग ही शामिल रहेंगे। 100 मीटर के दायरे में प्रत्याशी महज 3 वाहन ही ले जा पाएगा।
प्रत्याशियों के लिए गाइडलाइन
उम्मीदवार रिटर्निंग अधिकारी के सामने खुद मौजूद रहकर नामांकन दाखिल करेंगे। इस दौरान उम्मीदवार के साथ 4 अन्य लोग भी रह सकते हैं। सुविधा एप के जरिए वे ऑनलाइन नामांकन भी दाखिल कर सकते हैं। जमानत की राशि का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। नामांकन फॉर्म के साथ उम्मीदवार को फॉर्म-2 बी नामांकन फार्म, फॉर्म 26, शपथ पत्र व बैंक खाते की जानकारी सहित अन्य सभी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। आपराधिक रिकॉर्ड के प्रकाशन के लिए प्रारूप सी-1 एवं सी-4 देना होगा।