छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 70 सीटों पर 153 प्रत्याशियों के नामांकन रिजेक्ट, अब सिर्फ 1066 ही चुनावी मैदान में, कल नाम वापसी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के 70 सीटों पर 153 प्रत्याशियों के नामांकन रिजेक्ट, अब सिर्फ 1066 ही चुनावी मैदान में, कल नाम वापसी

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात बिछ गई है और अब चाल चलने की बारी है। दरअसल, विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 70 सीटों के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और आयोग ने फाइनल आंकड़े भी जारी कर दिए हैं। आयोग के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस के उम्मीदवारों समेत 1219 ने नामांकन फॉर्म भरे थे, जिनमें से 153 के नामांकन निरस्त कर दिए गए हैं। यानी अब 1066 उम्मीदवार ही चुनावी मैदान में हैं। हालांकि ये भी अंतिम तस्वीर नहीं है। इन सीटों के लिए 2 नवंबर को नाम वापसी की अंतिम तारीख है, जिसके बाद साफ होगा कि 70 सीटों में से किस सीट पर कितने उम्मीदवारों के बीच मुकाबला होना है।

गुरुवार को आखिरी लिस्ट

राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक 70 सीटों के लिए दूसरे चरण के नामांकन दाखिले की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर, सोमवार को समाप्त हो गई थी। तब तक 1219 उम्मीदवारों ने 1985 पर्चे भरे थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के डिप्टी सीईओ यूएस अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच के दौरान शिकायतों का निराकरण किया गया और सभी पक्षों को सुना भी गया। इसके बाद स्क्रूटनी में नामांकन पत्र खारिज किए गए। उम्मीदवारों की अंतिम सूची गुरुवार को नाम वापसी के बाद प्रकाशित होगी। उसी दिन सभी को चुनाव चिन्ह भी आबंटित कर दिए जाएंगे।

जानिए किस विधानसभा क्षेत्र में कितने प्रत्याशी

उम्मीदवार


सीटें
5
डौंडीलोहारा
7
धरमजयगढ़, बिंद्रानवागढ़, सिहावा
8
बैकुंठपुर, पत्थलगांव, खरसिया और सरायपाली
9
भरतपुर सोनहट, लैलूंगा, पाली तानाखार और चंद्रपुर
10
सारंगढ़, रामपुर, मारवाही और बसना
11
मनेंद्रगढ़, रामानुजगंज, जशपुर, कुनकुरी, पामगढ़, अहिवारा
12
राजिम और लुंड्रा
13
मस्तूरी, भिलाई नगर, बलौदाबाजार और अभनपुर
14
 प्रेमनगर और सामरी
15
 प्रतापपुर, अंबिकापुर, कटघोरा, मुंगेली, तखतपुर, आरंग, धमतरी, दुर्ग ग्रामीण, साजा
16
अकलतरा, खल्लारी और कुरुद
17
सीतापुर, सक्ती, जैजैपुर, रायपुर नॉर्थ और नवागढ़
18
कोटा
19
धरसीवां, पाटन और वैशालीनगर
20
महासमुंद, भटगांव और लोरमी
21
बिलासपुर और जांजगीर-चांपा
22
कोरबा और कसडोल
23
रायगढ़ और भाटापारा
24
बेलतरा
25
रायपुर ग्रामीण, बिल्हा
27
दुर्ग शहर
31
 रायपुर पश्चिम
36
रायपुर दक्षिण


Chhattisgarh Assembly Elections छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव nominations cancelled second phase of elections in Chhattisgarh 153 nominations cancelled nominations withdrawn in the elections नामांकन निरस्त छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव 153 नामांकन निरस्त चुनाव में नाम वापसी