/sootr/media/post_banners/779c0d6684bfa42108e8c97725a0af460f0510a4c47fe5121b48e62726a33e9a.jpg)
JAIPUR. राजस्थान में एक बार फिर हर पांच साल में सरकार बदलने का रिवाज जारी रहा और विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने पूर्ण बहुमत हासिल किया है। प्रदेश में 200 सीटों में से 199 सीटों पर चुनाव हुए और रविवार, 3 दिसंबर को बीजेपी ने 115 सीटों पर धमाकेदार जीत दर्ज की, वहीं कांग्रेस 70 सीटों पर सिमट गई। इसके अलावा राजस्थान में भारत आदिवासी पार्टी (भरताड़वसिप) ने तीन, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने दो और एक-एक सीट पर राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी), राष्ट्रीय लोकतान्त्रिक पार्टी के खाते में गई है। निर्दलीयों ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है।
कांग्रेस ने हार मान ली और सीएम अशोक गहलोत ने राजभवन पहुंच कर गवर्नर कलराज मिश्र को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। इधर, बीजेपी में सीएम पद को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो गया है। खबर के अंत में विधानसभा चुनाव परिणाम की पूरी सूची देख सकते हैं।
/sootr/media/post_attachments/3421245684dcddd8dd0c7a4a78cf8dec1d77e8296c6b18bbebf3f0cb27c8cf78.jpg)
राजस्थान में रिवाज बरकरार
राजस्थान में 1993 से एक-एक टर्म ( पांच-पांच साल) की बीजेपी और कांग्रेस सरकार का रिवाज बरकरार है। पिछले 30 साल में 1993, 2003, 2013 और 2018 के अब 2023 में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया और सरकार बनाई। इसके अलावा 1998, 2008 और 2018 में कांग्रेस की सरकार बनी।
एक सीट पर नहीं हुआ चुनाव
राजस्थान में 200 सीटों में से 199 सीटों पर चुनाव हुआ और मतगणना भी 199 सीटों की हो रही है। श्रीगंगापुर जिले की श्रीकरणपुर सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह के निधन के कारण चुनाव स्थगित हुआ है। प्रदेश में बीजेपी ने सभी 199 सीटों पर चुनाव लड़ा है, जबकि कांग्रेस ने 198 सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे थे। भरतपुर सीट पर कांग्रेस ने राष्ट्रीय लोकदल से गठबंधन किया है।
कांग्रेस को पिछले चुनाव में मिली थीं 107 सीटें
प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव 2018 में कांग्रेस को बहुमत मिला था और कांग्रेस को 107 सीटें मिली थीं, जबकि बीजेपी 70 सीटें लेकर पिछड़ गई थी। निर्दलीयों ने 13 सीटें जीती थीं अन्य के खाते में 8 सीटें गई थीं। दो सीटें रिक्त रही थीं। अशोक गहलोत सीएम बने थे।
कौन कहां से जीता- हारा पूरी सूची देंखे
/sootr/media/post_attachments/ec190654929b6776791b9e523d75450853036e7a32b2731395a2faf1ef968890.jpeg)
/sootr/media/post_attachments/4d7e522f56d1390165d09e47d45623172b5fe1684bdd9cf61831e5a817fb9daf.jpeg)
/sootr/media/post_attachments/39433e108238b7c5012ae5f0d5a69f23c5085f034dfd220743a535ceff5fa3aa.jpeg)
/sootr/media/post_attachments/4d65aca883ba95032e3ecee4f4275f501c30412cdc4e3d3e7db32d6a6ddc91da.jpeg)
/sootr/media/post_attachments/e1d157f0fe4ffcd4108e04d7f03249bbb06f175479a6bee21d2d52e61e9e810b.jpeg)
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us