अब जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट, धरसीवां में छाया वर्मा, अनुज शर्मा को टक्कर देंगे अमित बघेल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
अब जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों की लिस्ट, धरसीवां में छाया वर्मा, अनुज शर्मा को टक्कर देंगे अमित बघेल

RAIPUR. छत्तीसगढ़ में विधासभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय पार्टिंयों के अलावा स्थानीय पार्टिंयां भी तेवर में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही बीजेपी-कांग्रेस को चुनौती देने के लिए मैदान में उतर रहे हैं। इस बीच, इस चुनाव में अपना भविष्य आजमाने जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी (जेसीपी) भी मुकाबले में शामिल हो गई है। जेसीपी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 5 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है। इससे पहले जेसीपी ने दशहरे ने दिन पहली लिस्ट जारी की थी, इसमें 31 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। इसके साथ ही पार्टी ने 44 बिंदुओं पर घोषणा पत्र भी जारी की थी।

प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल का नाम भी शामिल

दरअसल, जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी के दूसरी लिस्ट जारी हो गई है। जारी सूची के मुताबिक जेसीपी के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल धरसींवा विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरेंगे। यहां से कांग्रेस की उम्मीदरवार छाया वर्मा, जबकि बीजेपी से अनुज शर्मा प्रत्याशी हैं। इसके साथ ही दुर्ग ग्रामीण से कामेश साहू को टिकट मिला है। जेसीपी ने अब तक कुल 36 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दी है।

WhatsApp Image 2023-10-26 at 12.43.56 PM.jpeg

कुल 36 सीटों पर प्रत्याशी मैदान में

बता दें कि पार्टी ने 44 बिन्दुओं पर अपना घोषणा पत्र भी जारी किया था। इस दौरान पार्टी ने कहा था कि धान का समर्थन मूल्य बढ़ाकर 3200 रुपए करेंगे। वहीं छत्तीसगढ़ियों को आर्थिक सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी। पहली सूची में 31 प्रत्याशियों के लिस्ट में पाटन से मघुकांत साहू, कसडोल से डॉ. देवेश वर्मा, राजनांदगांव से मनीष देवांगन को टिकट दिया गया है। इस पार्टी का चुनाव चिन्ह छड़ी है।

इन्हें मिला मौका

पाली-तानाखार से शिवराज सिंह पैकरा

जांचगीर चांपा से बीना साहू

धरसीवां से अमित बघेल

संजारी बालोद से चंद्रभान साहू

दुर्ग ग्रामीण से कामेश साहू

Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज़ Johar Chhattisgarh Party second list released 36 candidates announced जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी दूसरी लिस्ट जारी की 36 प्रत्याशियों का ऐलान